दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता को आया गुस्सा, 'क्या हम मोदी के नौकर हैं, जहां भी बुलाएंगे हमें जाना पड़ेगा' - मोदी पर ममता का पलटवार

पीएम मोदी ने हाल ही में तूफान का जायजा लेने के लिए ममता बनर्जी को कॉल किया था, जिसका कोई जवाब न मिलने पर ममता को घमंडी करार देते हुए पीएम ने कहा था स्पीडब्रेकर दीदी की रुचि राजनीति में अधिक है. पीएम के इसी जवाब पर ममता ने पलटवार कर पीएम को एक्सपायरी बताया और कहा कि क्या हम उनके नौकर हैं, वे जहां भी बुलाएंगे हमें जाना पड़ेगा ?

ममता का पीएम पर पलटवार

By

Published : May 6, 2019, 7:49 PM IST

कोलकाताः सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम द्वारा उनके कार्यालय में फोन किया गया, जिसका जवाब वे नहीं दे सकी,क्योंकि उस समय वे फानी के संभावित प्रभाव पर नजदीक से नजर रखने के लिए खड़गपुर में थीं.

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि शनिवार को ममता बनर्जी को दो बार कॉल करने पर भी उन्होंने बात नहीं की.

मोदी ने शनिवार को चक्रवात के मद्देनजर जमीनी स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को फोन किया था. इसके बाद टीएमसी ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे देश के संघीय ढांचे का सम्मान नहीं करते.

ममता ने झाड़ग्राम के गोपीबल्लभपुर उप मंडल में रैली को संबोधित किया. और कहा, 'मैं चक्रवात की निगरानी करने के लिए खड़गपुर में थी लेकिन प्रधानमंत्री की ओर से मेरे कार्यालय (कोलकाता) में कॉल किया गया था जिस कारण में जवाब नहीं दे पाई.'

उन्होंने कहा कि मोदी ने उन्हें कलाईकुंडा में एक बैठक के लिए बुलाया था जहां वे चक्रवात प्रभावित ओडिशा का दौरा करने के बाद एक चुनावी सभा के लिए उतरे थे.

बनर्जी ने कहा,'क्या हम उनके नौकर हैं कि वे जहां भी बुलाएंगे हमें वहां जाना पड़ेगा?' अब वे आरोप लगाएंगे कि मैंने जवाब नहीं दिया या सहयोग नहीं दिखाया.

उन्होंने कहा, 'आज झाड़ग्राम में मेरी (चुनावी) सभा तय थी. पश्चिम बंगाल में चुनाव चल रहे हैं जबकि ओडिशा में समाप्त हो चुके हैं. मैं चुनावी समय के दौरान एक एक्सपायरी प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा क्यों करूं?'

मोदी ने यह मुद्दा दिन में पूर्वी मिदनापुर जिले के तामलुक में एक चुनावी रैली के दौरान उठाया था.

पढ़ेंः बरसे मोदी- 'बंगाल की मदद करने के लिए मैंने फोन किया, दीदी नहीं आईं'

उन्होंने कहा, 'वे इतनी घमंडी हैं कि उन्होंने मुझसे बात नहीं की..स्पीडब्रेकरदीदी की रुचि राजनीति करने में अधिक है.'

मोदी ने कहा कि वे तूफान की स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य के अधिकारियों से बात करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने(ममता बनर्जी) ने यह भी नहीं होने दिया.

मोदी ने कहा कि उनकी राजनीति के चलते बंगाल के लोग प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि केंद्र सरकार बंगाल के लोगों के साथ खड़ी है.

टीएमसी सुप्रीमो ने कहा, मोदी को इन चुनाव में सही सबक मिलना चाहिये, जिसका पांचवा चरण सोमवार को होने जा रहा है.

ममता ने मोदी पर पलटवार कर कहा, बंगाल की ओर मत देखिये, आप निश्चित तौर पर हारने वाले हैं.

पीएम के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए ममता ने कहा, हम ऐसी सरकार नहीं चाहते जो प्रताड़ित करे. हम युद्ध नहीं शांति चाहते हैं...पहले आप (मोदी) दिल्ली को नियंत्रित करिये. हम केंद्र में यूनाइटेड इंडिया सरकार बनाएंगे और एक नये भारत के निर्माण का प्रयास होगा.

मोदी के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए कहा ममता ने कहा, हम ऐसी सरकार नहीं चाहते, जो प्रताड़ित करे. हम युद्ध नहीं शांति चाहते हैं...पहले आप (मोदी) दिल्ली को नियंत्रित करिये. हम केंद्र में यूनाइटेड इंडिया सरकार बनाएंगे और एक नये भारत के निर्माण का प्रयास होगा.

ममता ने भाजपा के अच्छे दिन नारे पर कहा,'क्या आप सभी के बैंक खातों में मोदी के वादे के अनुरूप 15 लाख रुपये आ गए?

उन्होंने आगे कहा कि, जाइये और नरेंद्र मोदी से कहिये कि वे झूठ बोल रहे थे. पेट्रोल, गैस, डीजल और अन्य चीजों की कीमतें बढ़ रही हैं. क्या ये वही अच्छे दिन हैं जो मोदी चाहते थे?'

बनर्जी ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मोदी पहले कहते थे कि वे एक चायवाला हैं. लेकिन अब वे एक चौकीदार बन गए हैं.'

बीजेपी को खतरनाक बताते हुए बनर्जी ने लोगोों से आग्रह किया कि वे भाजपा द्वारा गुमराह न हों.

राज्य के धर्मनिरपेक्ष ताने बाने पर ममता ने कहा कि हम हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच मित्रता चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details