कोलकाता: मोदी को डेमोक्रेसी का थप्पड़ मारने का मन करता है. प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान के बाद उन्होंने एक और विवादास्पद बयान दिया है. ममता ने कहा कि अगर मोदी ने जो कहा, वह सिद्ध नहीं किया, तो उन्हें कान पकड़कर सौ बार उठक-बैठक करनी चाहिए.
बांकुड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि मोदी ने हमलोगों को कोल माफिया कहा है. उन्होंने कहा कि मैं चैलेंज करती हूं, अगर हममें से किसी के खिलाफ कोल माफिया होने का सबूत ला पाए, तो हम अपने सभी 42 उम्मीदवारों को मैदान से हटा लूंगी.
ममता ने कहा कि अगर आपने ऐसा नहीं किया, तो आपको जनता के सामने कानपकड़कर सौ बार उठक-बैठक लगानी चाहिए.