दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फिर बोलीं ममता...'कान पकड़कर उठक-बैठक लगाओ मोदी' - Modi on mamata

मोदी और ममता के बीच तीखी बयानबाजी जारी है. दोनों नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. पहले ममता बनर्जी ने थप्पड़ मारने की बात कही थी और अब कान पकड़कर उठक बैठक लगाने की बात कह दी है.

पीएम मोदी और ममता बनर्जी (डिजाइन फोटो)

By

Published : May 9, 2019, 5:39 PM IST

कोलकाता: मोदी को डेमोक्रेसी का थप्पड़ मारने का मन करता है. प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान के बाद उन्होंने एक और विवादास्पद बयान दिया है. ममता ने कहा कि अगर मोदी ने जो कहा, वह सिद्ध नहीं किया, तो उन्हें कान पकड़कर सौ बार उठक-बैठक करनी चाहिए.

ममता बनर्जी का बयान

बांकुड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि मोदी ने हमलोगों को कोल माफिया कहा है. उन्होंने कहा कि मैं चैलेंज करती हूं, अगर हममें से किसी के खिलाफ कोल माफिया होने का सबूत ला पाए, तो हम अपने सभी 42 उम्मीदवारों को मैदान से हटा लूंगी.

ममता ने कहा कि अगर आपने ऐसा नहीं किया, तो आपको जनता के सामने कानपकड़कर सौ बार उठक-बैठक लगानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: ममता को मोदी का जवाब, आशीर्वाद समझ खा लूंगा दीदी का थप्पड़

आपको बता दें कि आज ही मोदी ने बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ममता दीदी हैं. वे हमें थप्पड़ भी मारेंगे, तो कोई बात नहीं है. उनका थप्पड़ हमारे लिए आशीर्वाद समान है.

ये भी पढ़ें: ममता बोलीं, 'मुझे मोदी को ...थप्पड़ मारने का मन करता है'

एक दिन पहले ममता का यह बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें मोदी को डेमोक्रेसी का थप्पड़ मारने का मन करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details