कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी न सिर्फ मोदी पर हमलावर हैं, बल्कि कांग्रेस और सीपीएम को भी नहीं बख्श रही हैं. उन्होंने सिलीगुड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए साफ-साफ कहा है कि वे कांग्रेस को वोट ना करें, क्योंकि इससे आपका वोट बर्बाद होगा.
ममता की सीधी अपील, CPM और CONG को वोट नहीं दें - do not vote for congress
ममता बनर्जी ने कांग्रेस और वाम दोनों ही पार्टियों को वोट नहीं देने की अपील की है. उनका कहना है कि दोनों ही पार्टियां चुनाव हार रही हैं. जानें, और उन्होंने क्या कहा.
ममता बनर्जी. (बंगाल की मुख्य मंत्री)
ममता ने कहा कि हम भी कभी कांग्रेस पार्टी में थे. लेकिन मैंने पार्टी छोड़ दी. उसके बाद हमने तृणमूल कांग्रेस पार्टी बनाई है. टीएमसी बनने के बाद बंगाल का विकास होने लगा. यहां की तस्वीर बदल गई.
ममता ने कहा कि कांग्रेस को वोट देंगे, तो यह जाया होगा. इसी तरह से वामपंथियों को आपलोग वोट देते हैं, तो वह भी बेकार हो जाएगा. क्योंकि दोनों ही पार्टियां हारने वाली हैं.