दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण : CM ममता सहित वाम दलों ने बनाई दूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में नवगठित मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में वाम दलों सहित बसपा, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और राजद जैसे प्रमुख विपक्षी दलों ने दूरी बना कर रखी और समारोह से नदारद रहे.

ममता बनर्जी, सीताराम येचुरी और पीएम मोदी (फाइल फोटो)

By

Published : May 31, 2019, 8:08 AM IST

Updated : May 31, 2019, 8:34 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में बृहस्पतिवार को नवगठित मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में वाम दलों सहित बसपा, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और राजद जैसे प्रमुख विपक्षी दलों ने दूरी बना कर रखी.

राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में माकपा और भाकपा के नेता नदारद रहे. वहीं बसपा, टीएमसी और राजद का भी कोई वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुआ.

माकपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए.

पढ़े: 57 कैबिनेट सहयोगियों के साथ नरेंद्र मोदी ने ली PM पद की शपथ, कई नए चेहरे

भाकपा के राज्यसभा सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता डी राजा ने बताया कि उन्हें शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण मिला था लेकिन वह शामिल नहीं हुए.

समारोह में शिरकत करने वाले विपक्ष के प्रमुख नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव शामिल थे. इनके अलावा गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं जद एस नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी शामिल थे.


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने पहले ही शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से इंकार कर दिया था. उनके फैसले के बाद पार्टी के किसी नेता ने समारोह में शिरकत नहीं की. इसी तरह बसपा और राजद के भी वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहे.

बसपा और राजद के सूत्रों ने अपनी पार्टी के किसी भी नेता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि नहीं की.

वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर राज्य में बंगाली व गैर-बंगाली समुदाय के लोगों के बीच दरार पैदा करने का आरोप लगाया है.

गुरुवार को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में ना पहुंच ममता उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने में शामिल होने पहुंची. वहां उन्होंने कहा-'मैंने कभी बंगाली व गैर-बंगाली में फर्क नहीं किया. सभी हिंदी भाषी खराब नहीं होते. मैं बंगाल की संस्कृति में विश्वास करती हूं. मेरे लिए सारे जहां से अच्छा हिदोस्तां हमारा सर्वोपरि है.'

ट्वीट सौ. (AITC ट्विटर)

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा बंगाल में अगले विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी.

ममता ने कहा-'यदि उनके (भाजपा) पास संघ है तो मैं मैं ब्लॉक स्तर पर संघ से मुकाबले के लिए छात्रों व युवाओं को लेकर जय हिंद वाहिनी और महिलाओं के लिए बंग जननी वाहिनी के गठन की घोषणा करती हूं. उनके लिए एक ड्रेस कोर्ड निर्धारित होगा और पहचान पत्र भी दिया जाएगा.'

ट्वीट सौ. (AITC ट्विटर)
Last Updated : May 31, 2019, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details