दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TMC नेताओं पर भाजपा में शामिल होने का दबाव डाल रहीं केंद्रीय एजेंसियां : ममता - mamata accused bjp

ममता बनर्जी का आरोप है कि, TMC पर भाजपा में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा है. शहीद दिवस रैली को संबोधित करने पहुंची ममता ने भाजपा पर आरोपों का सिलसिला जारी रखते हुए क्या कुछ कहा जानें....

ममता ने लगाया भाजपा पर आरोप

By

Published : Jul 21, 2019, 9:15 PM IST

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आरोप है कि, केंद्रीय एजेंसियां TMC (तृणमूल कांग्रेस) के नेताओं और निर्वाचित प्रतिनिधियों को धमकी दे रही हैं, कि यदि वे भाजपा के संपर्क में नहीं आएंगे तो उन्हें चिटफंड घोटाला मामलों में जेल भेज दिया जाएगा.

गौरतलब है कि ममता बनर्जी शहीद दिवस रैली को संबोधित करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी 26 जुलाई को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी, और भाजपा द्वारा जुटाए काले धन को वापस करने की भी मांग करेगी.

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा पैसे और अन्य प्रलोभनों के जरिए TMC के विधायकों को ललचाने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाया, 'भाजपा पाला बदलने की स्थिति में हमारे विधायकों को दो करोड़ रुपये और एक पेट्रोल पंप देने की पेशकश कर रही है.'

बनर्जी ने कहा, कर्नाटक की तरह, भाजपा हर जगह खरीद-फरोख्त में शामिल है.

पढे़ंः ममता को मोदी का दौर सुपर 'इमरजेंसी' जैसा लग रहा

बनर्जी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जिस तरह से काम कर रही है, उसे देखते हुए लगता है कि वह 'दो साल से अधिक समय तक नहीं टिक पाएगी.'

TMC प्रमुख ने कहा कि, संसद के अच्छी तरह से चलने का श्रेय विपक्षी दलों को दिया जाता है, न कि सत्तारूढ़ दलों को.

ABOUT THE AUTHOR

...view details