कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आरोप है कि, केंद्रीय एजेंसियां TMC (तृणमूल कांग्रेस) के नेताओं और निर्वाचित प्रतिनिधियों को धमकी दे रही हैं, कि यदि वे भाजपा के संपर्क में नहीं आएंगे तो उन्हें चिटफंड घोटाला मामलों में जेल भेज दिया जाएगा.
गौरतलब है कि ममता बनर्जी शहीद दिवस रैली को संबोधित करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी 26 जुलाई को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी, और भाजपा द्वारा जुटाए काले धन को वापस करने की भी मांग करेगी.
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा पैसे और अन्य प्रलोभनों के जरिए TMC के विधायकों को ललचाने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने आरोप लगाया, 'भाजपा पाला बदलने की स्थिति में हमारे विधायकों को दो करोड़ रुपये और एक पेट्रोल पंप देने की पेशकश कर रही है.'