दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे कर्नाटक से राज्यसभा उम्मीदवार - कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीटों के पर चुनाव होना है. इसके लिए कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को कर्नाटक से उम्मीदवार चुना है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उम्मीदवारी के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री खड़गे के नाम को स्वीकृति प्रदान की है.

Mallikarjun Kharge
मल्लिकार्जुन खड़गे

By

Published : Jun 5, 2020, 4:36 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री खड़गे के नाम पर मुहर लगाई है.

कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होना है. वहीं कांग्रेस के दो मौजूदा राज्यसभा सदस्यों, एमवी राजीव गौड़ा और बीके हरिप्रसाद का कार्यकाल इस महीने के आखिर में पूरा हो रहा है. राज्य विधानसभा के मौजूदा संख्या बल के आधार पर कांग्रेस को चार में से सिर्फ एक सीट मिलती दिख रही हैं.

पढ़ें:-राज्यसभा चुनाव : गुजरात में कांग्रेस विधायक बृजेश मेरजा ने पार्टी से इस्तीफा दिया

भाजपा के खाते में दो सीटें जाना तय माना जा रहा है. ऐसे में चौथी सीट के लिए चुनाव की संभावना है. अगर कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) साझा उम्मीदवार खड़ा करते हैं तो चौथी सीटें उनके खाते में आ सकती है. बता दें कि खड़गे 2019 में लोकसभा चुनाव हार गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details