दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मालेगांव ब्लास्ट मामला : पीड़ित परिवार ने जस्टिस पाडलकर का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की - पाडलकर का कार्यकाल

मालेगांव ब्लास्ट पीड़िता के परिवार के सदस्य ने सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हुए मुंबई कोर्ट के एडिशनल सेशन जज वीएस पाडलकर के कार्यकाल को बढ़ाने की मांग की है. न्यायाधीश पादालकर 29 फरवरी को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.

malegaon blast
मालेगांव ब्लास्ट मामला

By

Published : Feb 27, 2020, 11:46 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 7:55 PM IST

मुंबई : मालेगांव ब्लास्ट पीड़िता के परिवार के सदस्य ने सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हुए मुंबई कोर्ट के एडिशनल सेशन जज वीएस पाडलकर के कार्यकाल को बढ़ाने की मांग की, जो मामले की सुनवाई कर रहे हैं. न्यायाधीश पादालकर 29 फरवरी को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.

याचिका में कहा गया है कि मामले में आरोप तय किए गए हैं और 140 से अधिक गवाहों की जांच की गई है. याचिका में यह भी कहा गया है कि न्यायाधीश पाडलकर के सेवानिवृत्त होने के परिणामस्वरूप एक अन्य न्यायाधीश द्वारा सुनवाई किए जाने के मामले में सुनवाई में देरी होगी.

पढ़ें- पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक : ममता की अमित शाह से हो सकती है मुलाकात

उल्लेखनीय है कि बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपी हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details