नई दिल्लीः बुधवार को अपनी पार्टी की ओर से बुर्का पर प्रतिबंध की मांग करने वाले संजय राउत को अब कुछ भी सही प्रतीत नहीं हो रहा है.
राजनीतिक विश्लेषक जैनब सिकंदर ने एनडीए सहयोगी के दोहरे मानकों पर सवाल खड़े किए.
उन्होंने एक अप्रैल 2005 के शिवसेना के मुखपत्र में प्रकाशित एक लेख की ओर इशारा किया, जिसमें पुरुषों को उकसाने के लिए गलत ढंग से कपड़े पहनने की ओर इशारा किया गया था.
उन्होंने शिवसेना सांसद से स्पष्टता की मांग की. उन्होंने कहा कि जब मैंने सुना कि वे बुर्का पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं तो मैं सबसे पहले तो यह जानना चाहती हूं कि उनका रुख क्या है, एक ओर आपको शॉर्ट ड्रैस पहनने वाली महिलाओं से समस्याएं हैं, तो दूसरी ओर जो महिलाएं मामूली से कपड़े पहनती हैं, आप उन्हें भी कह रहे हैं कि वे इसे न पहनें.