छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुरजिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि लोग गंभीर रुप से घायल है. दरअसल बारात में आई एक गाड़ी कुएं में जा गिरी, जिसमें सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
छतरपुर: बारात में आई गाड़ी कुएं में गिरी, 6 की मौत - मध्य प्रदेश सड़क हादसा
छतरपुर के महाराजपुर में कुएं में गाड़ी गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. यह लोग उत्तरप्रदेश के महोबा से बारात लेकर आए थे.
प्रतीकात्मक तस्वीर
घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के दीवान जी के पुरवा की बताई जा रही है. यहां अहिरवार परिवार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए उत्तरप्रदेश के महोबा के स्वासा गांव से बारात आई थी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला. जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
(अपडेट जारी है....
Last Updated : Dec 9, 2020, 10:53 AM IST