नई दिल्ली/शिमला :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अटल टनल रोहतांग को देश की जनता को समर्पित करेंगे. इस टनल के खुलने से अब लाहौल की पूरी परिस्थितियों में भी बदलाव आएगा. एक ओर जहां लाहौल के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी तो वहीं, लाहौल घाटी में रोजगार और विकास के द्वार भी खुलेंगे. 'अटल टनल' के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी पहले दिल्ली से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से मनाली के लिए रवान हो गए हैं.
वहीं, अटल टनल के उद्घाटन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि अटल टनल क्षेत्र में कनेक्टिविटी की एक बड़ी समस्या को हल करेगी. इसमें कई मुख्य विशेषताएं हैं और यह स्थानीय नागरिकों के जीवन को और आसान बनाएगी.