दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में गैस रिसाव की प्रमुख घटनाओं पर एक नजर - गैस लीक घटना

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुए स्टायरिन गैस के लीक होने से नौ लोगों की मौत हो गई. एक हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं. इससे पहले भी देश में गैस रिसाव की बड़ी घटनाएं हुई हैं, जिनमें कई लोगों की जान चली गई है. पढ़ें पूरी खबर...

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : May 7, 2020, 12:19 PM IST

Updated : May 7, 2020, 1:20 PM IST

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में जहरीली गैस के लीक होने से नौ लोगों की मौत हो गई है और एक हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं. इससे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों में गैस रिसाव होने की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे बड़ी घटना भोपाल गैस त्रासदी थी, जिसमें 3787 लोगों की मौत हो गई थी. आइए जानते हैं देश में हुई गैस रिसाव से संबंधित घटनाओं के बारे में..

06.02.2020 : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक रासायनिक कारखाने से जहरीली गैस का रिसाव होने से तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत.

12.05. 2019: महाराष्ट्र के तारापुर जिले में एक रासायनिक इकाई में गैस लीक हुई थी, इस घटना में पर्यवेक्षक सहित तीन कर्मचारियों की मौत हो गई.

03.12.2018: महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में रासायनिक संयंत्र से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था. इसके बाद 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

12.07.2018 : आंध्र प्रदेश के अंनतपुरम जिले में गैस रिसाव के बाद एक स्टील इकाई में छह श्रमिकों की मौत हो गई.

03.07.2018 : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक कारखाने में गैस रिसाव के बाद तीन लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग गंभीर रूप से घायल थे.

06.02.2018 : एक वेयर हाउस में क्लोरीन गैस के रिसाव के कारण 72 लोग बीमार पड़ गए.

03.05.2018 : गुजरात के भरूच जिले के अपशिष्ट रीसाइक्लिंग प्लांट में गैस रिसाव से तीन श्रमिकों की मौत हो गई.

08.05.2017 : दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में जहरीली गैस के रिसाव के बाद रानी झांसी सर्वोदय कन्या विद्यालय के 475 छात्रों के साथ नौ शिक्षकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

15.03.2017 : कोल्ड स्टोरेज के गैस चैंबर से अमोनिया के रिसाव होने पर एक भयानक हादसा हुआ.

03.11.2016 : गुजरात नर्मदा घाटी उर्वरक और रसायन लिमिटेड (जीएनएफसी) के एक रासायनिक संयंत्र से जहरीली फॉस्फोरस गैस के रिसाव के कारण 4 मजदूरों की मौत. 13 घायल.

2016 : गुजरात के वडोदरा जिले के पोर गांव सिलेंडर से क्लोरीन गैस लीक होने के बाद 20 लोग प्रभावित.

13.07.2014 : भिलाई इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव से 50 लोग घायल. उप प्रबंधक सम्मेत पांच अधिकारियों की मौत.

27.08.2014 : पश्चिम बंगाल के बर्दवान में एक वेल्डिंग वर्कशॉप में सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद दो महिलाओं की मौत. 50 प्रभावित.

07.08.2014 : केरल के कोल्लम में एक प्लांट से गैस रिसाव. 70 बच्चे बीमार.

05.06.2014 : तूतीकोरिन तमिलनाडु में निला मत्स्य प्रसंस्करण इकाई में अमोनिया गैस पाइप लाइन के फटने से 54 महिलाएं बेहोश.

18.03.2014 : तमिलनाडु में विस्फोट के दौरान जहरीली गैस निकलने से रंग बनाने वाले संयंत्र में काम करने वाले सात श्रमिकों की मृत्यु.

23.03.2013 : थूथुकुडी गांव तमिलनाडु में गैस लीक होने से एक की मृत्यु. फैक्ट्री से सल्फर डाइऑक्साइड के रिसाव से हुई घटना.

02.08.2011 : कर्नाटक के जिंदल स्टील प्लांट में ब्लास्ट फर्नेस से लीक हुई जहरीली गैस के कारण तीन श्रमिकों की मृत्यु.

16.07.2010 : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्टील प्लांट में कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण 25 लोग बीमार पड़ गए.

12.11.2006 : गुजरात के भरूच में अंकलेश्वर तेल कारखाने से गैस रिसाव के कारण तीन की मौत.

02.12.1984 : भोपाल में यूनियन कार्बाइड प्लांट में भीषण त्रासदी हुई, 3787 लोगों की मौत.

Last Updated : May 7, 2020, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details