नई दिल्ली : एशिया की बड़ी मार्केट में शुमार गांधीनगर मार्केट में गुरुवार देर शाम एक दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने तीन मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भयानक थी कि आग को काबू करने में दो दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग में कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन लाखों का माल जरूर जलकर खाक हो गया. आग की खबर से पूरी मार्केट में अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के मुताबिक दमकल विभाग को रात करीब 8 बजकर 25 मिनट पर खबर मिली कि गांधी नगर के मुल्तानी मौहल्ला स्थिति सुभाष रोड की एक दुकान में लगी है. अभी कोई कुछ समझ पाता आग ने तीन मंजिल इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. इमारत में कपड़े की दुकान के अलावा कपड़े का गोदाम है.