नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ईवीएम के विरोध में 22 विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से मिलकर मांग की है कि 23 मई को मतगनणा शुरू होने से पहले वीवीपैट पर्चियों का मिलान किया जाए. इसपर चुनाव आयोग ने बयान जारी कर स्ट्रॉन्ग रुम में रखी गई वोटिंग मशीनों की सुरक्षा को लेकर तमाम आशंकाओं को खारिज कर दिया है.
विपक्ष के सारे आरोपों को चुनाव आयोग ने झूठा करार दिया है. इस विषय पर राज्यसभा में एनसीपी के सदस्य माजिद मेमन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने वीवीपैट पर्चियों पर संदेह जताया और चुनाव प्रक्रिया में सुधार की मांग की.
उन्होंने कहा कि 'जीतना या हारना अप्रासंगिक है. लेकिन इसके साथ ही मतदाता का संतोष सबसे ज्यादा आवश्यक है. अगर हम जीतते भी हैं, तो भी हम अपनी मांग पर कायम रहेंगे.'