दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

EVM पर बोले एनसीपी नेता, 'हम तोहमत नहीं लगा रहे, पर सवाल संतुष्टि का है' - Majeed Memon demanded reforms in the election procedure

एग्जिट पोल के नतीजे आते ही सारे विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. वीवीपैट पर्चियों के मिलान की मांग की. चुनाव आयोग ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. एनसीपी नेता ने इस पर अपनी टिप्पणी दी है.

माजिद मेमन

By

Published : May 22, 2019, 4:59 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ईवीएम के विरोध में 22 विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से मिलकर मांग की है कि 23 मई को मतगनणा शुरू होने से पहले वीवीपैट पर्चियों का मिलान किया जाए. इसपर चुनाव आयोग ने बयान जारी कर स्ट्रॉन्ग रुम में रखी गई वोटिंग मशीनों की सुरक्षा को लेकर तमाम आशंकाओं को खारिज कर दिया है.

विपक्ष के सारे आरोपों को चुनाव आयोग ने झूठा करार दिया है. इस विषय पर राज्यसभा में एनसीपी के सदस्य माजिद मेमन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने वीवीपैट पर्चियों पर संदेह जताया और चुनाव प्रक्रिया में सुधार की मांग की.

उन्होंने कहा कि 'जीतना या हारना अप्रासंगिक है. लेकिन इसके साथ ही मतदाता का संतोष सबसे ज्यादा आवश्यक है. अगर हम जीतते भी हैं, तो भी हम अपनी मांग पर कायम रहेंगे.'

माजिद मेमन का बयान, देखें

पढ़ेंः EVM-VVPAT पर भरोसा नहीं तो, जीतने पर सत्ता क्यों संभाली : अमित शाह

NCP सांसद ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हम जो कर रहे हैं, इसमें भाजपा को अपनी नाक घुसाने की कोई आवश्यकता नहीं है. हम किसी पर कोई आरोप नहीं लगा रहे.

उन्होंने कहा कि हम सिर्फ इतना चाहते है कि चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र और निष्पक्ष होनी चाहिए. इसे सत्ता पक्ष से प्रभावित नहीं होना चाहिए.

एग्जिट पोल के नतीजों के बारे में पूछे जाने पर मेमन ने कहा कि 'हमारी पार्टी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर सब ठीक रहा तो इसमें कोई शक नहीं है कि हम ही जीतेंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details