दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'संजय गांधी का लड़का हूं, ऐसे लोगों से जूते खुलवाता हूं', गठबंधन प्रत्याशी पर बोले वरुण गांधी

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए सुलतानपुर पहुंचे वरुण गांधी ने विपक्षी खेमे के उम्मीदवार सोनू सिंह पर हमलावर रुख अपनाया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि संजय गांधी का लड़का हूं, ऐसे लोगों से जूते खुलवाता हूं.

वरुण गांधी.

By

Published : May 4, 2019, 9:40 PM IST

Updated : May 5, 2019, 12:07 AM IST

नई दिल्ली/सुलतानपुर: पीलीभीत से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार वरुण गांधी ने विपक्षी खेमे के उम्मीदवारों के खिलाफ हमला बोला है. उन्होंने सुलतानपुर से गठबंधन के बाहुबली प्रत्याशी सोनू सिंह को आड़े हाथों लिया.

सुलतानपुर में एक नुक्कड़ सभा के दौरान उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है. मैं सजय गांधी का बेटा हूं, इन लोगों से जूते खुलवाता हूं. वरुण अपनी मां मेनका गांधी के प्रचार के लिए सुलतानपुर पहुंचे थे.

बिना नाम लिए सपा-बसपा गठबंधन उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए वरुण गांधी ने कहा, 'एक इंसान बिना स्वाभिमान के लाश होता है और मैं एक ही चीज आप सभी से कहना चाहता हूं किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है. केवल एक से ही डरा जाता है वो हैं भगवान. इस धरती पर कोई माई का लाल आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. अपने पाप से अपने गुनाहों से आदमी को डरना चाहिए, किसी मोनू और टोनू से डरने की जरूरत नहीं है. मै खड़ा हूं यहां पर मैं संजय गांधी का लड़का हूं इन लोगों से अपने जूते खुलवाता हूं. मैं आपके बीच में खड़ा हूं किसी माई के लाल की हिम्मत नहीं है कि आवाज उठा के बात करे आपसे.'

वीडियो से जुड़ी जानकारी के मुताबिक सुलतानपुर के इसौली इलाके में गुरुवार को नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ था. यहां पहुंचे वरुण गांधी ने जमकर विपक्षी उम्मीदवारों पर हमला बोला.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2019 में सुलतानपुर संसदीय सीट से केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी बीजेपी कैंडिडेट हैं. सुलतानपुर संसदीय सीट संजय गांधी की सीट हुआ करती थी. उस दौरान अमेठी भी सुलतानपुर जिले का ही हिस्सा था. अमेठी आज भी कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. अमेठी से राहुल गांधी वर्तमान सांसद हैं.

23 जून, 1980 को संजय गांधी के निधन के बाद मेनका 1990 के दशक में कांग्रेस पार्टी से अलग हो गईं. बाद में मेनका और वरुण बीजेपी में शामिल हो गए. दिवंगत लेखक खुशवंत सिंह ने अपनी किताब Truth, Love & a Little Malice में 1980-90 के दौर में गांधी परिवार में हुई कई घटनाओं का जिक्र किया है. साल 2002 में प्रकाशित हुई इस किताब को खुशवंत की आत्मकथा कहा जाता है.

पढ़ें:केजरीवाल कर रहे थे रोड शो, युवक ने मारा जोरदार थप्पड़

सुलतानपुर संसदीय सीट पर कांग्रेस ने बार फिर पूर्व सांसद संजय सिंह पर दांव खेला है. वहीं सपा-बसपा गठबंधन से चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह प्रत्याशी हैं. सोनू सिंह और उनके भाई मोनू सिंह की शहर में दबंग छवि है. सोनू सिंह पहले विधायक भी रह चुके हैं.

चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह.

2014 के लोकसभा चुनाव में वरुण ने सुलतानपुर सीट से 178902 मतों से जीत हासिल की थी. बीजेपी ने इस बार उन्हें पीलीभीत से टिकट दिया है.

Last Updated : May 5, 2019, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details