दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महुआ मोइत्रा ने साहित्यिक चोरी के आरोपों को 'पेड न्यूज' बताया, देखें वीडियो - speech of mahua moitra

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने उन पर लगे साहित्यिक चोरी के आरोपों को लेकर निराशा जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि मैंने भारत के लिये सात संकेतों को प्रासंगिक पाया. उनमें से प्रत्येक का विस्तार से जिक्र किया. जानें क्या है पूरा मामला

महुआ मोइत्रा

By

Published : Jul 4, 2019, 12:05 AM IST

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने उन पर लगे साहित्यिक चोरी के आरोपों को लेकर निराशा व्यक्त करते हुए आरोपों के लिए भाजपा की 'ट्रोल सेना' को जिम्मेदार बताया. उनका 'फासीवाद के सात चिन्ह' विषय पर संसद में पिछले हफ्ते दिया गया भाषण वायरल हो गया था.

मीडिया से बात करती महुआ मोइत्रा

मोइत्रा ने एक बयान में कहा, साहित्यिक चोरी तब है जब कोई अपने स्रोत का खुलासा न करे. मेरे बयान में स्रोत का स्पष्ट रूप से जिक्र है जो राजनीतिक विज्ञानी डॉ. लॉरेंस डब्ल्यू ब्रिट द्वारा तैयार होलोकास्ट म्यूजियम था जिसमें शुरुआती फासीवाद के 14 संकेत का उल्लेख है.

उन्होंने कहा, 'मैंने भारत के लिये सात संकेतों को प्रासंगिक पाया और उनमें से प्रत्येक का विस्तार से जिक्र किया.'

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से पहली बार चुनकर आई सांसद ने कहा कि लेख ने उसी पोस्टर को उद्धृत किया है जिसका संदर्भ उन्होंने अपने बयान में दिया है.

पढ़ें- बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने लोकसभा में कहा- '...अब मैं बोलूंगा तो बातों में असर देना'

मोइत्रा ने कहा, मेरा बयान दिल से था और हर भारतीय जिसने इसे साझा किया उसने अपने दिल से ऐसा किया. पूर्व निवेश बैंकर 42 वर्षीय सांसद का 25 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सदन में दिया गया भाषण सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details