नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने उन पर लगे साहित्यिक चोरी के आरोपों को लेकर निराशा व्यक्त करते हुए आरोपों के लिए भाजपा की 'ट्रोल सेना' को जिम्मेदार बताया. उनका 'फासीवाद के सात चिन्ह' विषय पर संसद में पिछले हफ्ते दिया गया भाषण वायरल हो गया था.
मोइत्रा ने एक बयान में कहा, साहित्यिक चोरी तब है जब कोई अपने स्रोत का खुलासा न करे. मेरे बयान में स्रोत का स्पष्ट रूप से जिक्र है जो राजनीतिक विज्ञानी डॉ. लॉरेंस डब्ल्यू ब्रिट द्वारा तैयार होलोकास्ट म्यूजियम था जिसमें शुरुआती फासीवाद के 14 संकेत का उल्लेख है.
उन्होंने कहा, 'मैंने भारत के लिये सात संकेतों को प्रासंगिक पाया और उनमें से प्रत्येक का विस्तार से जिक्र किया.'