दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बोधगया पहुंचे श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे, बोधि वृक्ष के नीचे लगाया ध्यान - mahabodhi temple

श्रीलंका के प्रधानमंत्री बोधगया पहुंचे, जहां उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की. पूजा करने के बाद उन्होंने बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान भी लगाया. प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पढ़ें पूरी खबर..

mahinda rajpakshe reached bodhgaya
बोधगया पहुंचे श्रीलंका के प्रधानमंत्री

By

Published : Feb 10, 2020, 2:03 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 8:55 PM IST

पटना : श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे आज बोधगया पहुंचे हैं. विशेष विमान से वे अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे. यहां कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे महाबोधि मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा अर्चना की.

महाबोधि मंदिर का परिभ्रमण करने के बाद राजपक्षे ने पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान लगाया. उनके साथ श्रीलंका के दो मंत्री, एक सांसद सहित 20 शिष्टमंडल पहुंचे. यहां राजपक्षे मंदिर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे.

गया से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
महाबोधि सोसाइटी के भंते राहुल ने बताया कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं. वे इससे पहले साल 2013 में यहां आए थे. तब वो श्रीलंका के राष्ट्रपति थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद वो पहली बार यहां आए हैं. इसके मद्देनजर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है.

पढ़ें-श्रीलंकाई प्रधानमंत्री राजपक्षे ने किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन

Last Updated : Feb 29, 2020, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details