दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : 1929 में बापू ने लगाया था ये ऐतिहासिक पीपल का पेड़, अस्तित्व के लिए कर रहा संघर्ष - indian independence movement

आजादी के आंदोलन के दौरान गांधीजी ने देश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा किया था. जहां-जहां भी बापू जाते थे, वे वहां के लोगों पर अमिट छाप छोड़ जाते थे. वहां के लोगों में राष्ट्रीयता की भावना घर कर जाती थी. ईटीवी भारत ऐसी ही जगहों से गांधी से जुड़ी कई यादें आपको प्रस्तुत कर रहा है. पेश है आज 36वीं कड़ी.

पीपल का पेड़ और गांधी की फाइल फोटो

By

Published : Sep 21, 2019, 7:03 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:05 AM IST

देहरादून: महात्मा गांधी भले ही दिखने में दुबले-पतले दिखाई देते थे, लेकिन उनके बुलंद हौसले और अहिंसावादी सोच की दुनिया कायल थी. गांधी जी ने जीवन भर सत्य और अहिंसा का पालन किया और उसी मार्ग पर चलने के लिए लोगों को आजीवन प्रेरित करते रहे.

वहीं देवभूमि में कई ऐतिहासिक धरोहर हैं, जो देशभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचने के लिए काफी हैं. जिससे देश की महान हस्तियों की यादें जुड़ी हुई हैं. आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे खुद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने लगाया था. जो आज के दौर में लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

देहरादून में गांधी द्वारा लगाए गए पीपल के पेड़ पर स्पेशल रिपोर्ट

17 अक्टूबर, 1929 को देहरादून के राजपुर क्षेत्र के शहंशाही आश्रम में महात्मा गांधी ने एक पीपल का पेड़ रोपित किया था. 87 साल का हो चुका ये पेड़ आजादी के संघर्षों की यादों को समेटे हुए है. इस पेड़ ने भारत की आजादी और उसके बाद के भारत को बदलते देखा है लेकिन इस पेड़ का दुर्भाग्य देखिए जो पेड़ अपनी एक शताब्दी पूरी करने जा रहा है, आज उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

इस पीपल के पेड़ को गांधी जी ने मसूरी में एक कार्यक्रम से लौटते समय शिक्षाविद स्व. पंडित केशव देव शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करते समय उनकी याद में लगाया था. मानव भारती विद्यालय में स्वर्गीय शिक्षाविद पंडित केशव देव शास्त्री नि:शुल्क शिक्षा वाला स्कूल बच्चों के लिए चलाते थे.

ये भी पढ़ें: जानें, कैसे गांधी की वजह से रोशन हुआ था मसूरी

इसी बात से प्रसन्न होकर महात्मा गांधी इस स्थान पर आकर शास्त्री जी की याद में पीपल का पेड़ लगाने के बाद बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया था.

आजादी के संघर्ष की यादें समेटने वाला ये पेड़ गंभीर बीमारी से जूझकर आज सूखने की कगार पर है. हरा-भरा वृक्ष अंदर ही अंदर खोखला होता जा रहा है, जिसके कारण प्रकृति प्रेमी खासे चिंतित हैं.

ये भी पढ़ें: गांधी का 'लोटा' मंदिर में रखते थे जवाहर, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज भी सुरक्षित है अमानत

वहीं लोगों ने जब मुख्य वन प्रमुख संरक्षक जयराम को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद वन महकमा हरकत में आया. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आश्रम के माली रामजस से पेड़ के बारे में जानकारी ली.

माली रामजस, आश्रम में लगे इस पीपल के पेड़ की पिछले 32 वर्षों से हर तरह से देखभाल कर रहे हैं. इतने सालों से पेड़ की ऊंची शाखाओं पर चढ़कर कटाई-छटाई कर पेड़ को बचाए रखा. लेकिन आज इस पेड़ की तरह ही रामजस भी बूढ़े हो चुके हैं. ऐसे में उनके लिए अकेले इतने बड़े पेड़ की देखभाल करना आसान नहीं है.

ये भी पढ़ें: 1929 में UP के हरदोई आए थे बापू, छह साल से जारी है गांधी भजन संध्या

बहरहाल, इस ऐतिहासिक पेड़ को बचाए रखना बेहद जरूरी है. नहीं तो हमारे आने वाली पीढ़ियां इस पेड़ के बारे में कभी जान नहीं पाएंगी. साथ ही देखरेख के अभाव में हम आज हम अपने ऐतिहासिक धरोहर को खो बैठेंगे.

Last Updated : Oct 1, 2019, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details