नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं मगर राजनैतिक सियासत मैं कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा. भाजपा-शिवसेना या फिर एनसीपी-कांग्रेस हर संभव प्रयास में जुटी हैं उनके विधायकों को राष्ट्रपति शासन का दंश न झेलना पड़े.
आज 12 बजे रात तक ही राजनीतिक पार्टियां सरकार बनाने का दावा कर सकती हैं. उसके बाद भी संवैधानिक तौर पर राज्यपाल के पास ये अधिकार हैं कि वह सबसे पहले सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए और बहुमत सिद्ध करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं.
यदि सबसे बड़ी पार्टी माना करती है तो राज्यपाल दूसरी और उसके मना करने के बाद तीसरी पार्टी तक को सरकार बनाने और बहुमत सिद्ध करने को आमंत्रित कर सकते हैं.