दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राउत ने CAA प्रदर्शनकारियों से कहा : महाराष्ट्र का सबक है 'डरो मत' - maharashtras lesson

शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों का समर्थन करती है और देश के लिए महाराष्ट्र का सबक है कि भयभीत मत होइए. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में हार को भाजपा अब भी नहीं पचा पा रही है. राउत ने कहा, 'वे अब तक दुख में हैं और हमें उन्हें और दुख देना चाहिए.' पढे़ं पूरा विवरण.....

maharashtras-lesson-is-daro-mat-sanjay-raut-to-caa-protesters
शिवसेना के नेता संजय राउत

By

Published : Jan 4, 2020, 11:52 PM IST

मुम्बई : शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों का समर्थन करती है और देश के लिए महाराष्ट्र का सबक है कि भयभीत मत होइए.

राउत यहां विवादास्पद कानून पर आयोजित एक बैठक में बोल रहे थे जिसका आयोजन जमात-ए-इस्लामिक हिंद और एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स ने किया था.
उन्होंने कहा, 'मेरी पार्टी सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के पक्ष में है.'

पढ़ें :राउत का भाजपा पर निशाना, बोले - गलत लोग देश को चला रहे

उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में हार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब भी नहीं पचा पा रही है. राउत ने कहा, 'वे अब तक दुख में हैं और हमें उन्हें और दुख देना चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र ने देश को सबक दिया है कि डरो मत उनका इशारा संभवत: भाजपा से संबंध तोड़कर राज्य में कांग्रेस और राकांपा के साथ मिलकर सरकार बनाने की तरफ था.

उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र ने देश को रास्ता दिखाया है. देश हमारा धर्म है। हम सबको एकजुट होना चाहिए और इसी से वे (भाजपा) डरे हुए हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details