दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : एक, दो नहीं बल्कि 20वीं बार बच्चे को जन्म देगी महिला

महाराष्ट्र में एक अनोखी घटना के बारे में जानने के बाद लोग चकित हैं. एक महिला 20 वीं बार मां बनने जा रही है. इसका सीधा मतलब है कि महिला ने 20वीं बार गर्भधारण किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Sep 10, 2019, 10:27 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:32 AM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में एक तरह की दुर्लभ घटना देखने को मिली. एक महिला ने 20वीं बार गर्भधारण किया है. डॉक्टरों ने सोमवार को यह जानकारी दी. डॉक्टरों ने बताया कि बीड जिले की 38 वर्षीय यह महिला सात माह की गर्भवती है. अबतक उसके 16 सफल प्रसव रहे हैं, जबकि तीन गर्भपात हो गए. ये गर्भपात गर्भ ठहरने के तीन महीने के बाद हुए.

डॉक्टरों के अनुसार उसकी ग्यारह संतानें हैं. उसके बाकी पांच बच्चे प्रसव के कुछ घंटे या कुछ दिनों के अंदर मर गए. खानाबदोश गोपाल समुदाय से आने वाली लंकाबाई खराट को स्थानीय अधिकारियों ने देखा, जो उसके 20वें गर्भधारण के बारे में जानकर हैरान थे.

बीड जिला के सिविल सर्जन डॉ. अशोक थोराट ने बताया, 'इस वक्त उसके 11 बच्चे हैं और 38 साल की उम्र में वह 20वीं बार मां बनने वाली है.'

अन्य डॉक्टर ने बताया कि जब हमें उसके गर्भावस्था का पता चला तो उसे सरकारी अस्पताल लाया गया और सभी जरूरी जांच की गई. वह 20वीं बार गर्भवती हुई है. जच्चा और बच्चा अब तक स्वस्थ हैं. उसे दवाइयां दी गईं हैं और संक्रमण से बचने के लिये स्वच्छता और अन्य बातों की सलाह दी गई है.

पढ़ें: अब यूरोप में रहेगी बिहार की बेटी श्रेया, लक्जमबर्ग के दंपति ने अडॉप्ट कर कहा- थैंक्स इंडिया

थोराट ने कहा, 'पहली बार वह अस्पताल में बच्चे को जन्म देगी. इससे पहले उसने घर पर ही बच्चे को जन्म दिया था. किसी भी खतरे से बचने के लिये हमने उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है.'

खराट बीड जिले के मजलगांव तहसील में केसापुरी इलाके की रहने वाली है. बीड जिला कलेक्टरेट से एक अधिकारी ने बताया, 'वह गोपाल समुदाय से संबंधित है जो आमतौर पर भीख मांगने या मजदूरी अथवा छोटे-मोटे काम करते हैं. वे एक जगह से दूसरी जगह पर जाते रहते हैं.'

Last Updated : Sep 30, 2019, 2:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details