दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र सरकार का चीन को बड़ा झटका - तीन कंपनियों के निवेश पर रोक - पुणे जिले के तालेगांव में निवेश

महाराष्ट्र सरकार ने चीन को बड़ा झटका दिया है. राज्य ने पुणे जिले के तालेगांव में निवेश करने वाली तीन चीनी कंपनियों पर रोक लगा दी गई है.

चीनी कंपनियों के निवेश पर रोक
चीनी कंपनियों के निवेश पर रोक

By

Published : Jun 22, 2020, 1:56 PM IST

हैदराबाद : लद्दाख की गलवान घाटी में 20 सैनिकों की शहादत के बाद चीन के खिलाफ देशभर के लोगों में जबर्दस्त गुस्सा दिख रहा है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने चीन को बड़ा झटका दिया है.

राज्य सरकार ने केंद्र से बातचीत के बाद चीन की तीन कंपनियों के पांच हजार करोड़ से अधिक के निवेश पर रोक लगा दी है.

बयान में कहा गया है कि तीनों चीनी कंपनियां- हेंगली इंजीनियरिंग, पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस जेवी विद फोटॉन और ग्रेट वाल मोटर्स पुणे जिले के तालेगांव में निवेश करने वाले फैसले पर रोक लगा दी गई है.

पढ़ें-लद्दाख हिंसा पर बोले मनमोहन - वक्त की चुनौतियों का सामना करें पीएम

बयान में कहा गया है कि अमेरिका, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया जैसे अन्य देशों की कंपनियों के साथ भी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. यह ऑटोमोबाइल, लॉजिस्टिक्स, बैंकिंग, इंजीनियरिंग और मोबाइल उत्पादन जैसे विविध क्षेत्रों से हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details