दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रायगड हादसे में 12 की मौत, घंटों बाद महिला और बच्चे का चमत्कारिक रेस्क्यू - महाड तहसील

ETV BHARAT
इमारत ढहने से एक की मौत

By

Published : Aug 25, 2020, 6:49 AM IST

Updated : Aug 25, 2020, 11:11 PM IST

19:49 August 25

65 साल की महिला को चमत्कारिक रूप से बचाई गई

हादसे में मरने वालों को दी जाएगी सहायता राशि

महाराष्ट्र के मंत्री विजय वेट्टियार रायगड के घटना स्थल का दौरा करने पहुंचे. जहां उन्होंने इमारत ढहने से मरने वाले व्यक्तियों को पांच-पांच लाख रुपये सहायता रशि और घायलों को 50,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की. 

इससे पहले एक 65 साल की महिला को चमत्कारिक रूप से लगभग 26 घंटे के बाद सुरक्षित निकाला गया.

16:43 August 25

मृतकों के नाम की लिस्ट: 

1. सय्यद अमित समीर (45 साल)  

2. नवीद झमाने (35 साल)

3. नौसिन नदीम बांगी (30 साल)

4. आदी हाशिम (16 साल)

5. रोशनबी देशमुख (56 साल)

6. इस्मत हाशिम (42 साल)

7. फातिमा अन्सारी (40 साल)

8. अल्लतिमस बल्लारी (27 साल)

9. शोकत आदम अलसूलकर (50 साल)

एक महिला की पहचान का अभी तक पता नहीं चला है. 

15:02 August 25

घटना में अब तक 12 लोगों की मौत

इमारत ढहने से 12 की मौत

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के अनुसार, महाराष्ट्र के रायगड जिले में इमारत ढहने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.

14:21 August 25

चार साल के बच्चे का रेस्क्यू

चार साल के बच्चे का रेस्क्यू

महाराष्ट्र के रायगड के महाड में घटनास्थल के मलबे के नीचे से चार साल के बच्चे को बचाया गया. 

12:35 August 25

पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र: रायगड पुलिस ने बिल्डिंग ढहने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इस घटना में कम से कम दो लोगों की जान चली गई है और 18 लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है. 

11:08 August 25

राष्ट्रपति ने ट्वीट कर जताया दुख

राष्ट्रपति ने दी प्रतिक्रिया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरी प्राथनाएं और विचार पीड़ितों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'

10:52 August 25

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, जानें पूरा अपडेट

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

महाराष्ट्र के रायगड जिले में पांच मंजिला आवासीय इमारत गिरने के एक दिन बाद भी बचावकर्मियों ने मलबे में जीवितों की तलाश जारी रखी है. 19 लोग अब भी लापता हैं. दो व्यक्तियों के शव मिल चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. महाड तहसील के काजलपुरा में सोमवार को करीब शाम सात बजे 'तारिक गार्डन' इमारत गिरी. इसमें 40 फ्लैट थे. यह जगह मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर है. 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जिले के अधिकारियों से बात कर बचाव एवं राहत कार्य तेज करने का निर्देश दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक इमारत के हिलने पर उसमें रहने वाले लोग बाहर की ओर निकल भागे. इमारत दस साल पुरानी थी. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.  

इमारत गिरने की खबर सुनते ही उन फ्लैटों में रहने वालों के रिश्तेदार चिंतित हो उठे. उन्हीं में से एक 64 वर्षीय मोहम्मद अली तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे ताकि वह इस इमारत में रहने वाली अपनी बेटी और उसके बच्चों की स्थिति जान सकें, लेकिन अब तक उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

अली रायगड जिले के मंदानगढ़ के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें ढही इमारत में रहने वाली अपनी बेटी और उसके तीन बच्चों की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि मुंबई में रहनेवाले मेरे बेटे ने मुझे सोमवार रात फोन करके इमारत गिरने की जानकारी दी. मैं तत्काल मंदानगढ़ से यहां के लिए रवाना हो गया.

मंदानगढ़ घटनास्थल से 40 किलोमीटर दूर है और अली सोमवार रात में ही यहां पहुंच गए और तब से घटनास्थल पर ही हैं. वह अपने परिजन के बारे में जानकारी पाने के लिए बेचैन हैं.

उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी अपनी पांच साल और दो साल की बेटियों और तीन साल के एक बेटे के साथ यहां रहती है. मुझे उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है. अधिकारी मुझे मलबे में उनकी तलाश करने नहीं दे रहे हैं.'

10:16 August 25

इमारत ढहने वाली घटना पर पीएम ने जताया दुख

पीएम ने जताया दुख

प्रधानमंत्री मोदी ने दुख वयक्त करते हुए ट्वीट किया कि मेरे विचार उन लोगों के साथ है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हों. 

08:07 August 25

महाराष्ट्र में इमारत गिरने से दो लोगों की मौत

वीडियो-

राहत बचाव कार्य में जुटे लोग

07:05 August 25

खोज और बचाव अभियान जारी

खोज और बचाव अभियान जारी

महाराष्ट्र के इमारत ढहने की घटना पर खोज और बचाव अभियान जारी है. रायगढ़ जिला कलेक्टर निधि चौधरी के अनुसार, अब तक दो की मौत हो चुकी है, वहीं 18 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. 

06:56 August 25

लोगों को नियंत्रित करती पुलिस

इस बीच, घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिस घटनास्थल पर जमा हुए लोगों को नियंत्रित करने का प्रयास करती हुई दिख रही है. 

06:55 August 25

इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका

पुलिस ने बताया कि इमारत दस साल पुरानी थी और मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि यह इमारत महाड तहसील के काजलपुरा में बनी थी.

अधिकारी ने बताया कि इमारत में 40 फ्लैट थे. उन्होंने बताया कि 25 लोगों को इमारत के मलबे से निकाला गया है और उन्हें महाड के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर है. 

बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर है. 

06:36 August 25

शाह का ट्वीट

इस घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'महाराष्ट्र के रायगड जिले में इमारत का ढहना बेहद दुखद है. हरसंभव मदद करने के लिए एनडीआरफ के महानिदेशक से बात की है. सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.'

इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को इमारत के ढहने से मलबे में फंसे लोगों के बचाव में सभी सहायता मुहैया कराने का निर्देश भी दिया. 

06:32 August 25

महाराष्ट्र लाइव अपडेट

घटनास्थल का वीडियो...

मुंबई : महाराष्ट्र के रायगड में एक पांच मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. यह घटना महाड तहसील में हुई है. इमारत के मलबे में 18  लोगों के फंसे होने की आशंका है. इमारत का नाम तारिक गार्डन है. राहत और बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच चुकी है. हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है. 

घटना को लेकर महाराष्ट्र की राज्यमंत्री अदिति एस तटकरे ने कहा है कि रायगड जिले के महाड में एक पांच मंजिला इमारत की तीन मंजिलें ढह गईं. इस घटना में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, जबकि 15 लोगों को बचाया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक इमारत के हिलने पर उसमें रहने वाले लोग बाहर की ओर निकल भागे.

पुलिस ने बताया कि इमारत दस साल पुरानी थी और मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.

उन्होंने बताया कि यह इमारत महाड तहसील के काजलपुरा में बनी थी.

अधिकारी ने बताया कि इमारत में 40 फ्लैट थे. उन्होंने बताया कि 25 लोगों को इमारत के मलबे से निकाला गया है और उन्हें महाड के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर है.

बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर मौजद हैं.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जिले के अधिकारियों से बात कर बचाव एवं राहत कार्य तेज करने का निर्देश दिया है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details