दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? सस्पेंस बरकरार...

महाराष्ट्र में सरकार किसकी बनेगी इस पर सस्पेंस लगातार जारी है. वहीं मोदी सरकार में मंत्री अरविन्द सावंत ने भी इस्तीफा देने की घोषणा की थी और 11 बजे प्रेस कांफ्रेंस भी करने वाले थे. जानें क्या है पूरा विवरण....

केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत

By

Published : Nov 11, 2019, 2:03 PM IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सरकार किसकी बनेगी इस पर सस्पेंस लगातार जारी है. आज सुबह शिव सेना के सांसद और मोदी सरकार में मंत्री अरविन्द सावंत ने ट्वीट कर मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी और 11 बजे प्रेस कांफ्रेंस भी करने वाले थे.

लेकिन सावंत प्रेस कांफ्रेंस में नहीं पहुंचे न ही प्रेस कांफ्रेंस कहां होगी ये ही बताया गया. बहरहाल अरविंद सावंत दिल्ली के नर्मदा अपार्टमेंट स्थित अपने सरकारी आवास पर भी मौजूद नहीं बताए जा रहे हैं.

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अरविंद सावंत को फिलहाल रुकने के लिए बोला गया है.

पढ़ें :BJP-शिवसेना में पड़ी दरार, अरविंद सावंत ने मंत्री पद से इस्तीफे का किया ऐलान

उधर कांग्रेस की के CWC की बैठक भी चल रही है और इसी बीच ये भी खबर आ रही थी कि शिव सेना के नेता संजय राउत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल सकते हैं.

जानकारी देते हुए ईटीवी भारत संवाददाता

अरविंद सावंत का इस्तीफा न देना और प्रेस कांफ्रेंस में न पहुंचना कहीं न कहीं इस रूप में भी देखा जा रहा है कि शिव सेना को अभी भी उम्मीद है कि भाजपा उनकी मांग के सामने घुटने टेक देगी और 50-50 के फॉर्मूले पर राजी हो जाएगी.

बहरहाल बैठकों का मैराथन दौर सभी मुख्य पार्टियों में लगातार जारी है . देखने वाली बात होगी कि इस बार भाजपा - शिव सेना की दशकों पुरानी दोस्ती बरकरार रहती है या इनके बीच एक बड़ी दीवार खड़ी हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details