दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का सीएम बनाने की मांग, लगाये गये पोस्टर - शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार, यह अब तक साफ नहीं हो सका है. ऐसे में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग हो रही है. मुंबई के कई इलाकों में उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग वाले पोस्टर भी नजर आए.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Nov 10, 2019, 8:37 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों के परिणाम सामने आ गये थे, लेकिन अब तक भी कोई दल सरकार नहीं बना सका है. इसी कड़ी में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठने लगी है.

शिवसेना विधायकों की रविवार सुबह बैठक हुई और उसमें जो कुछ देखने को मिला, वह एकदम नया था. इस बैठक में विधायकों ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. इससे कुछ दिन पहले लोग आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे थे.

वहीं, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कई इलाकों में उद्धव ठाकरे को सीएम बनाए जाने की मांग वाले पोस्टर लगाये गये हैं. इन पोस्टरों पर लिखा है कि महाराष्ट्र को मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे की जरूरत है.

पढ़ें:महाराष्ट्र : बीजेपी का सरकार बनाने से इनकार, शिवसेना पर जनादेश के अनादर का आरोप

अब देखने वाली बात यह है कि महाराष्ट्र में कौन सरकार बनाता है. बीजेपी ने जहां सरकार बनाने से इनकार कर दिया है वहीं उसके इनकार के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को सरकार गठन का आमंत्रण भेजा है. इसके बाद शिवसेना की अपने दो धुर विरोधियों - एनसीपी और कांग्रेस से बातचीत तेज हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details