नई दिल्लीः विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले, महाराष्ट्र के सांसद और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री रावसाहब दानवे ने आज महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे की पेशकश की है.
आपको बता दें कि रावसाहब दानवे ने आज सुबह भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और उन्हें अपना मौखिक इस्तीफा सौंपा.
इसके बाद वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे.
दानवे ने अपने दिल्ली आवास पर मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, भाजपा के 'वन पोस्ट वन पार्टी' का पालन करते हुए मैंने आज भाजपा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दिया.