मुंबई : कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर में वार्षिक तीर्थयात्रा आयोजित कर रही है. गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर में वार्षिक तीर्थयात्रा सुरक्षित हो इसलिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं. हर साल आने वाले नौ पालकी को भी तीर्थयात्रा में अनुमति दी जाएगी.
गृहमंत्री अनिल देशमुख और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने संयुक्त रूप से कलेक्टर मिलिंद शंभरकर, नागरिक आयुक्त और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने तीर्थ यात्रा की तैयारियों का जायजा भी लिया.
गृहमंत्री ने कहा कि कोरोना के देखते हुए इस पारंपरिक तीर्थयात्रा के आयोजन में सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी. हर साल आने वाली नौ पालकी को इस साल भी अनुमती दी जाएगी. हम इस बात पर भी मंथन कर रहे हैं कि पालकी सड़क मार्ग से आएगी या उसे चॉपर से लाया जाएगा.