नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सीएम के शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने कहा है कि बीजेपी या देवेन्द्र फडणवीस के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है. इसी दावे को लेकर तीनों पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में संयुक्त याचिका दायर की है.
दरअसल, तीनों पार्टियों ने अपनी याचिका में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के उस फैसले का विरोध किया है, जिसमें राज्यपाल कोश्यारी ने बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस को सरकार बनाने का न्योता दिया था.
इसी बीच सूत्रों का कहना है कि रविवार को होने वाली सुनवाई में महाराष्ट्र सरकार की ओर से कोई पेश नहीं होगा.
महाराष्ट्र की राजनीतिक खबरों के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक करें
अजीत पवार को NCP विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त किया गया
भाजपा की गुगली : फडणवीस बने सीएम, अजित पवार डिप्टी सीएम
फडणवीस पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- महाराष्ट्र के लोकतंत्र का चीरहरण