दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : उद्धव सरकार को बहुमत, BJP का वॉक आउट - सुप्रिया सुले ़

etv bharat
उद्धव ठाकरे

By

Published : Nov 30, 2019, 11:18 AM IST

Updated : Nov 30, 2019, 8:29 PM IST

16:36 November 30

ठाकरे नीत एमवीए सरकार शक्ति परीक्षण में पास, मतदान में शामिल नहीं हुए भाजपा विधायक

मुंबई : उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण में पास हो गई.

राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में सदस्यों की गिनती शुरू होने से पहले भाजपा के 105 विधायक बहिर्गमन (वॉक आउट) कर गए.

भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिस 'अवैध तरीके' से मंत्रियों ने शपथ ली और सदन का सत्र बुलाया गया, उसके खिलाफ बहिर्गमन किया गया.

उन्हें इस कदम पर सत्तारूढ़ दलों के नेताओं की ओर से आलोचना का सामना करना पड़ा.

पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने फडणवीस को दुखी पराजित व्यक्ति करार दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘फडणवीस रणभूमि से दुखी पराजित व्यक्ति की तरह भाग गए और देश ने टेलीविजन पर इसका सीधा प्रसारण देखा.’’

कुल 169 विधायकों ने विश्वासमत के पक्ष में मतदान किया. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने विश्वासमत प्रस्ताव पेश किया जिसका राकांपा और शिवसेना के वरिष्ठ सदस्यों ने समर्थन किया.

विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) दिलीप वल्से पाटिल ने सदन को सूचित किया कि मतदान के दौरान चार विधायक अनुपस्थित रहे.

इन विधायकों में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) से दो विधायक, माकपा के एक विधायक और उद्धव के चचेरे भाई राज ठाकरे नीत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का एक विधायक शामिल हैं.

यह दावा करते हुए कि शक्ति परीक्षण से पहले विधानसभा में कामकाज किया जाना संवैधानिक नियमों का उल्लंघन है, भाजपा ने सदन से बहिर्गमन किया.

पार्टी ने यह भी कहा कि वह इस मुद्दे को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के समक्ष उठाएगी.

फडणवीस ने अपनी पार्टी के विधायक कालिदास कोलाम्बकर को हटाकर राकांपा के दिलीप वाल्से पाटिल को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर आपत्ति जताई.

उन्होंने सदन में कहा कि इस तरह का कार्य भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है क्योंकि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन सदन में विश्वासमत हारने को लेकर डरा हुआ था.

भाजपा विधायकों के बहिर्गमन करने के बाद फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, 'सदन में कामकाज किया जाना संविधान का उल्लंघन है. सत्र खुद नियमों के मुताबिक नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'चूंकि विगत सत्र के बाद राष्ट्रगान हुआ, इसका मतलब है कि यह (विधानसभा) अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई.'

फडणवीस ने कहा कि नया सत्र शुरू करने के लिए राज्यपाल के जरिए एक समन जारी कराने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

उन्होंने यह भी दावा किया कि ठाकरे और छह मंत्रियों का शपथग्रहण समारोह नियमों के अनुरूप नहीं हुआ.

फडणवीस ने कहा, 'किसी ने बालासाहेब ठाकरे का नाम लिया, किसी ने (कांग्रेस प्रमुख) सोनिया (गांधी) जी और (राकांपा प्रमुख शरद) पवार साहेब का नाम लिया. शपथ निर्दिष्ट प्रारूप के अनुरूप नहीं ली गई.'

सदन में शक्ति परीक्षण प्रोटेम स्पीकर की निगरानी में कराए जाने पर उन्होंने कहा कि यह इसलिए कराया गया क्योंकि सरकार एक नियमित स्पीकर के तहत विश्वासमत हारने को लेकर भयभीत थी.

उन्होंने कहा, 'यही कारण है कि हमने बहिर्गमन किया. हम राज्यपाल को पत्र लिखकर यह कहने जा रहे हैं कि संविधान के अनुरूप कार्य नहीं किया गया.'

जब प्रोटेम स्पीकर ने उद्धव ठाकरे की सरकार के विश्वासमत हासिल करने की घोषणा की, उस वक्त भगवा पगड़ी पहने हुए उद्धव ने सदन के सदस्यों और महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद व्यक्त किया.

उन्होंने कहा, 'मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं. मैं राज्य के लोगों को भी धन्यवाद देता हूं. उनके आशीर्वाद के बिना कार्य करना संभव नहीं है.'

ठाकरे ने कहा, 'सदन में आने से पहले कुछ दबाव था क्योंकि मेरे पास सदन में नहीं, बल्कि सिर्फ जमीनी स्तर पर काम करने का अनुभव है. यहां खुद को पाकर मैं सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.

उद्धव ठाकरे (59) पहली बार सदन में पहुंचे थे. उनके पीछे उनके बेटे आदित्य और शिवसेना के अन्य विधायक बैठे हुए थे. वे सभी भगवा पगड़ी पहने हुए थे.

उन्होंने कहा, 'आप (भाजपा) उस वक्त हतप्रभ रह गए, जब मैंने छत्रपति शिवाजी (शपथ ग्रहण करते समय) का नाम लिया. मैं बार-बार यह नाम लूंगा. जो अपने माता-पिता का नाम नहीं लेते, उन्हें जीने का कोई अधिकार नहीं.'

ठाकरे ने कहा, 'यह महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है कि आप छत्रपति शिवाजी और माता-पिता का नाम लेना अपराध मानें.' महाराष्ट्र भाजपा के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि उद्धव ठाकरे का शपथग्रहण अवैध था क्योंकि शपथ के निर्धारित प्रारूप का पालन नहीं किया गया.

पाटिल ने यहां विधान भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि मंत्रियों ने शपथ लेते समय अपने-अपने नेताओं तथा अन्य के नाम लिए जो प्रोटोकाल के अनुरूप नहीं था.

उन्होंने कहा कि 'अवैध' शपथग्रहण समारोह के खिलाफ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के समक्ष एक याचिका दायर की जा रही है.

दावों पर जवाब देते हुए राकांपा ने भाजपा पर सदन से भागने का आरोप लगाया.
राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि वल्से पाटिल को राज्यपाल की सहमित से विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया. सत्र भी कोश्यारी की मंजूरी के बाद बुलाया गया.
मलिक ने कहा, 'उन्हें (भाजपा) भागने के लिए कोई बहाना चाहिए था. इसलिए यह सब किया गया. देवेंद्र जी (देवेंद्र फडणवीस) को (वरिष्ठ भाजपा नेता) एकनाथ खडसे से सीखना चाहिए कि विपक्ष के नेता को किस तरह काम करना चाहिए.'

राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि भाजपा शक्ति परीक्षण से भाग गई. उन्होंने कहा, 'हम पूरी तरह लोकतांत्रिक हैं. हम उनकी (विपक्ष की) आवाज नहीं दबाएंगे. हम प्यार के साथ उनके हृदय को जीतेंगे.'

सुले ने कहा, 'महाराष्ट्र में कभी भी बदले की भावना नहीं दिखी. हमारी सरकार बदले की भावना से काम नहीं करेगी...वे (भाजपा) तब भाग गए जब शक्ति परीक्षण हो रहा था.' कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि फडणवीस को अपने उत्तराधिकारी उद्धव ठाकरे का खुले हृदय से स्वागत करना चाहिए था. चव्हाण ने कहा, 'लेकिन इसकी जगह उन्होंने मामूली से तकनीकी मुद्दे उठाए. यह ठीक नहीं है.

रविवार को विधासभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. इसके बाद सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव होगा. सत्तारूढ़ गठबंधन ने अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के नाना पटोले को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने किसन कथोरे को इस पद के लिए उम्मीदवार बनाया है.
 

16:17 November 30

विपक्ष के वॉक आउट पर बोले नवाब मलिक, 'भाजपा केवल अपना मुंह बचाने की कोशिश कर रही है'

नवाब मलिक,

एनसीपी नेता नवाब मलिक नें विपक्ष फ्लोर टेस्ट से पहले विपक्ष के वॉक आउट को लेकर कहा कि शपथ समारोह आयोजित किया गया, विधानसभा सत्र भी हुआ,और प्रोटम स्पीकर को राज्यपाल की सहमति से नियुक्त किया गया. जबकि फलोर टेस्ट सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार किया गया.  भाजपा केवल अपना मुंह बचाने की कोशिश कर रही है.
 

15:52 November 30

विधान सभा में बोले उद्धव, 'हां मैने छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर ली शपथ'

उद्धव ठाकरे

विधानसभा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हां, मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज और अपने माता-पिता के नाम पर  शपथ ली है,  अगर यह अपराध है तो मैं इसे फिर से करूंगा.

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को राज्य विधानसभा में अपने मंत्रिपरिषद के छह सदस्यों का परिचय कराया.

मुंबई के शिवाजी पार्क में बृहस्पतिवार को ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में छह मंत्रियों एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई (शिवसेना), जयंत पाटिल और छगन भुजबल (राकांपा) तथा बालासाहेब थोराट और नितिन राउत (कांग्रेस) ने मंत्री पद की शपथ ली थी.

ठाकरे ने विश्वासमत से पहले 14वीं विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मंत्रियों का परिचय कराया.

पूर्ववर्ती देवेंद्र फडणवीस की सरकार में शिंदे और देसाई क्रमश: स्वास्थ्य एवं उद्योग मंत्री थे.

2014 तक 15 साल चली कांग्रेस-राकांपा की सरकार में भुजबल उपमुख्यमंत्री रहे, जबकि पाटिल के पास वित्त एवं ग्रामीण विकास जैसे विभाग थे.

थोराट और राउत इसी दौरान कुछ समय के लिए क्रमश: राजस्व एवं पशुपालन मंत्री रहे.

इन मंत्रियों ने 28 नवंबर को शपथ ली थी.
 

14:56 November 30

उद्धव सरकार के पक्ष में पड़े 169 वोट

सदन में ठाकरे सरकार का फ्लोर टेस्ट पूरा हो चुका है. इस प्रक्रिया में कुल 169 वोट उद्धव सरकार के पक्ष में पड़े हैं. अहम बात है कि विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा. 
 

14:51 November 30

फडणवीस बोले राज्यपाल के पास जाएंगे

फडणवीस कह रहे हैं कि संविधान के नियमों को उल्लंघन हुआ है इसलिए हम राज्यपाल के पास जाएंगे यह कार्यवाही रद्द करने की मांग करेंगे. फडणवीस ने कहा कि हम राज्यपाल के पास जाकर अनियमितता पत्र सौंपेगे.
 

14:49 November 30

ठाकरे सरकार का फ्लोर टेस्ट जारी

सदन में ठाकरे सरकार का फ्लोर टेस्ट जारी है. 
 

14:49 November 30

मीडिया से बातचीत करते फडणवीस

मीडिया से बातचीत करते फडणवीस

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस बाहर आकर मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सत्र गैर-संवैधानिक और गौर-कानूनी है. प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति गैर-संवैधानिक है. 
 

14:48 November 30

भाजपा के सदस्यों का वॉक आउट

ठाकरे सरकार के फ्लोर टेस्ट के बीच भाजपा के सदस्यों ने वॉक आउट कर दिया है. बीजेपी के विधायक बाहर आकर नारेबाजी कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह सब गलत तरीके से हो रहा है.  
 

14:31 November 30

फडणवीस कह रहे हैं कि जिस तरह से शपथ ली गई उस पर भी मुझे आपत्ति है. इस पर स्पीकर ने कहा कि सदन के बाहर क्या हुआ हमें उस पर बात नहीं करनी है. 

फडणवीस ने कहा कि मुझे संविधान पर बात करने का अधिकार है. अगर ऐसा नहीं है तो मुझे यहां बैठने की जरूरत नहीं है. जिस तरह से शपथ ली गई वह संविधान के तहत नहीं ली गई. उसमें कई नाम लिए गए जो राज्यपाल द्वारा लिखी गई शपथ में नहीं थे.
 

14:27 November 30

सदन में हंगामा जारी

सदन में जमकर हंगामा हो रहा है. विपक्ष द्वारा नारेबाजी की जा रही है. 
 

14:21 November 30

सदन में वंदे मातरम को लेकर हंगामा

सदन की कार्यवाही की शुरुआत होते ही फडणवीस ने कहा कि वंदे मातरम से सदन की शुरुआत क्यों नहीं हुई. उन्होंने कहा कि नियमों के खिलाफ सदन को बुलाया गया. 

फडणवीस ने आरोप लगाया कि सत्र में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.
 

13:37 November 30

डिप्टी सीएम रांकपा का होगा : प्रफुल्ल पटेल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि डिप्टी सीएम का पद राकांपा के पास है और 22 दिसंबर को नागपुर विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद इस पद पर नियुक्ति की जाएगी.
 

13:22 November 30

उद्धव ठाकरे ने छत्रपति शिवाजी महराज को श्रद्धांजलि अर्पित की

शिवाजी महाराज को अर्पित करते उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विधानसभा पहुंच चुके है, लेकिन इससे पहले उन्होंने छत्रपति शिवाजी महराज को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

13:14 November 30

फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस ने भी व्हिप जारी किया

12:54 November 30

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विधानसभा पहुंचे

विधानसभा पहुंचे फडणवीस

12:41 November 30

फ्लोर टेस्ट के खातिर विधान सभा पहुंची एनसीपी नेता सुप्रिया सुले

विधानसभा पहुंची सुले

शिवसेना और राकांपा ने अपने विधायकों को व्हिप जारी करते हुए विधानसभा में उपस्थित रहने का निर्देश दिया. 
 

11:23 November 30

बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने उद्धव सरकार पर साधा निशाना

भाजपा नेता जयंत पाटिल का बयान

बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नई सरकार विधानसभा के नियम तोड़ रही है. प्रोटेम स्पीकर बदल दिया.

नियमों के अनुसार नए स्पीकर के चुने जाने तक प्रोटेम स्पीकर वही रहता है. प्रक्रिया के अनुसार, पहले स्पीकर चुना जाना चाहिए उसके बाद फ्लोर टेस्ट होना चाहिए.

11:20 November 30

स्पीकर पद के लिए बीजेपी भी उतारेगी अपना उम्मीदवार

बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने घोषणा की है कि किसान कठोरे बीजेपी की तरफ से विधानसभा स्पीकर के पद के उम्मीदवार होंगे.
 

11:19 November 30

नाना पटोले पहुंचे विधानसभा

कांग्रेस नेता नाना पटोले विधानसभा पहुंच गए हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरट के मुताबिक सोनिया गांधी ने स्पीकर पद के लिए नाना पटोले का नाम फाइनल किया है.
 

11:08 November 30

विधानसभा पहुंचे अजित पवार, जयंत पाटिल और प्रफुल्ल पटेल

अजित पवार, जयंत पाटिल और प्रफुल्ल पटेल विधानसभा पहुंच चुके हैं. 

10:58 November 30

बालासाहेब थोराट : नाना पटोले होंगे स्पीकर पद के उम्मीदवार

कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस की ओर से नाना पटोले स्पीकर पद के उम्मीदवार होंगे.

10:54 November 30

बीजेपी सांसद से मिले अजित पवार

बहुमत साबित करने से पहले अजित पवार ने बीजेपी सांसद प्रतापराव चिकलीकर से आज सुबह मुलाकात की. इसके बाद अजित पवार ने कहा कि यह सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी. 

10:50 November 30

कांग्रेस ने की डिप्टी सीएम की मांग

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने राज्य में उपमुख्यंमत्री पद की मांग की है. उपमुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस स्पीकर का पद छोड़ने के लिए तैयार है, लेकिन कांग्रेस की इस मांग से एनसीपी नाखुश बताई जा रही है.  

10:45 November 30

उद्धव सरकार को बहुमत

महाराष्ट्र की विधानसभा में आज दोपहर दो बजे ठाकरे सरकार को बहुमत साबित करना है. शिवसेना का दावा है कि उसके पास 162 विधायकों का समर्थन है. बता दें कि प्रोटेम स्पीकर दिलीप वालसे पाटिल बहुमत परीक्षण कराएंगे.

Last Updated : Nov 30, 2019, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details