मुबंई : देशभर में कोरोना महामारी फैली हुई है. देश में इस महामारी से सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र है. राज्य में आज 3,493 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,01,141 हो गई है.
महाराष्ट्र देश में कोरोना महामारी का केंद्र बना हुआ है. राज्य में इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से 3,717 लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्य में अबतक 47,793 लोगों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इसके बावजूद राज्य में देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक 49,631 सक्रिय मामले हैं. राज्य में कोरोना रिकवरी दर लगभग 50 फीसद है.
पढ़ें: महाराष्ट्र : मासूम को मारने के बाद मां ने की आत्महत्या
बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन लाख से अधिक हो गई है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात देश के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य हैं.