दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ख्वाजा गरीब नवाज के दर पहुंचे महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक, पुष्कर में किये ब्रह्मा मंदिर के दर्शन - अजमेर शरीफ में कांग्रेस विधायक

जयपुर पहुंचे महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों में से नौ विधायकों ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की जियारत कर हाजरी लगाई और आस्ताना शरीफ पर चादर पेश की. इसके बाद सभी विधायकों ने पुष्कर ब्रह्मा मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. पढ़ें पूरी खबर...

ख्वाजा गरीब नवाज के दर पहुंचे महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक, पुष्कर में किये ब्रह्मा मंदिर के दर्शन

By

Published : Nov 11, 2019, 3:13 PM IST

अजमेर : जयपुर पहुंचे कांग्रेस विधायकों में से नौ विधायकों ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की जियारत की है. इसके साथ ही उन्होंने आस्ताना शरीफ पर चादर भी पेश की. इसके बाद सभी ने पुष्कर ब्रह्मा मंदिर पहुंचकर दर्शन भी किए.

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायकों द्वारा दरगाह की जियारत ऐसे समय में की गई है, जब महाराष्ट्र में भाजपा और शिव सेना के बीच सरकार बनाने को लेकर गतिरोध जारी है.

बताया जा रहा है कि सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़ों के खेल में कांग्रेसी विधायकों से साठगांठ की आशंका को देखते हुए पार्टी ने महाराष्ट्र में चुने गए अपने 44 विधायकों को जयपुर भेजा है.

ख्वाजा गरीब नवाज के दर पहुंचे महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक

भाजपा और शिव सेना के बीच सियासी खींचतान को देखते हुए सरकार बनाने के लिए कांग्रेसी विधायकों की भूमिका काफी अहम मानी जा रही है. वहीं इस सबके बीच कांग्रेस के करीब नौ विधायक अजमेर दरगाह की जियारत करने पहुंचे.

ये भी पढ़ें :हरियाणा : मंत्रियों के नाम फाइनल, 12 नवम्बर को होगा मनोहर मंत्रिमंडल का विस्तार

महाराष्ट्र के विधायकों ने यहां चादर चढ़ाकर अकीदत के फूल पेश किए. इनमें से कुछ विधायकों को स्थानीय कांग्रेस नेता गुलाम मुस्तफा चिश्ती ने जियारत कराई.

इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी. वहीं सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस की भूमिका के सवाल पर विधायकों ने चुप्पी साधे रखी. दरगाह की जियारत के बाद वह पुष्कर ब्रह्मा मंदिर के लिए रवाना हो गए. जहां उन्होंने ब्रह्मा मंदिर के भी दर्शन किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details