दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अशोक चव्हाण कांग्रेस से नाराज, 'इस्तीफा देने की सोच रहे' - chavan unhappy

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता अशोक चव्हाण ने ऑडियो वायरल होने के बाद इसे निजता का हनन बताया है. हालांकि, उन्होंने पार्टी छोड़ने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है.

अशोक चव्हाण.

By

Published : Mar 23, 2019, 11:34 PM IST

नई दिल्ली/मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. कांग्रेस नेता और नांदेड़ से सांसद अशोक चव्हाण इस्तीफा देने की सोच रहे हैं. इस संबंध में उनका एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चव्हाण ने इसे निजता का हनन बताया है. उनक कहना है कि दो नेताओं के बीच क्या बातचीत होती है, किस स्तर पर बातचीत होती है, यह निजी मामला है. हालांकि, इस बाबत अशोक चव्हाण ने कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा है.

सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र कांग्रेस के लिए यह अच्छी खबर नहीं है. चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कांग्रेस और एनसीपी के बीच सीटों का बंटवारा भी हो चुका है. लेकिन खींचतान अभी भी जारी है.

सूचना के अनुसार चव्हाण किसी को टिकट दिलाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस आलाकमान इसके लिए तैयार नहीं हुआ.

पढ़ें-कांग्रेस-राकांपा ने महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे की घोषणा की

इससे वे नाराज हो गए. इसी संबंध में उन्होंने एक नेता को कहा कि उनकी कोई नहीं सुन रहा है, लगता है ऐसा कि इस्तीफा दे दूं. जिस नेता से बातचीत हो रही है, वह चंद्रपुर का कार्यकर्ता बताया जा रहा है.

इस ऑडियो में चव्हाण कहरहे हैं कि यहां तो सिर्फ मुकुल वासनिक ही चल रही है.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस में वरिष्ठ नेता व विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विखे पाटिल भी नाराज चल रहे हैं.

उनका बेटा कांग्रेस छोड़ भाजपा मे शामिल हो गया. चव्हाण चाहते थे कि विेखे पाटिल के बेटे को लोकसभा का टिकट मिले, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details