नई दिल्ली/मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. कांग्रेस नेता और नांदेड़ से सांसद अशोक चव्हाण इस्तीफा देने की सोच रहे हैं. इस संबंध में उनका एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चव्हाण ने इसे निजता का हनन बताया है. उनक कहना है कि दो नेताओं के बीच क्या बातचीत होती है, किस स्तर पर बातचीत होती है, यह निजी मामला है. हालांकि, इस बाबत अशोक चव्हाण ने कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा है.
सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र कांग्रेस के लिए यह अच्छी खबर नहीं है. चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कांग्रेस और एनसीपी के बीच सीटों का बंटवारा भी हो चुका है. लेकिन खींचतान अभी भी जारी है.
सूचना के अनुसार चव्हाण किसी को टिकट दिलाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस आलाकमान इसके लिए तैयार नहीं हुआ.