मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को महाराष्ट्र की जनता को संबोधित किया. उन्होंने प्रदेश में कोरोना संकट को लेकर बात करते हुए कहा कि वह बतौर मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि एक आम आदमी की तरह बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह फिलहाल राजनीति पर बात नहीं करना चाहते, लेकिन उनकी खामोशी को उनकी कमजोरी न समझा जाए.
बिंदुवार पढ़ें सीएम उद्धव की बातें-
- कोरोना की दूसरी लहर पूरी दुनिया में दिख रही है.
- फिलहाल राजनीति पर बात नहीं करुंगा.
- महाराष्ट्र की बदनामी पर जरूर बात करुंगा.
- सीएम नहीं आम आदमी की तरह बात कर रहा हूं.
- महाराष्ट्र के हालात पूरी तरह खराब नहीं हुए हैं.
- मास्क हमारी ब्लैक बेल्ट, वही हमारी रक्षा करेगा.
- 'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' मुहिम के साथ महाराष्ट्र से प्यार करने वाले लोग शामिल हों.
- लोग मास्क पहनें और सावधानी के साथ घरों से बाहर निकलें.
- मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी न समझें.
- ऑक्सीजन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता.
- 29.50 लाख किसानों का होगा कर्जा माफ
- किसानों का दो लाख का कर्ज होगी माफ.
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच कोल्ड वॉर जारी है. कंगना शिवसेना पर लगातार तीखे हमले बोल रही हैं. हाल ही में कंगना ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था. ऐसे में शिवसेना भी अब कोल्ड वॉर मोड में आ गई है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में छपे एक लेख के जरिए कंगना पर उस बयान को लेकर कटाक्ष किया है, जिसमें उन्होंने मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से की थी.