दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिवसेना का सपना पूराः राज्य के 19वें मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे - कांग्रेस

Oath Ceremony of Uddhav Thackeray, Etv Bharat
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

By

Published : Nov 28, 2019, 6:09 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 9:25 PM IST

18:42 November 28

शिवाजी पार्क में उद्धव का शपथ समारोह

वीडियो

मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इसी के साथ ही सत्ता में ठाकरे परिवार की सीधी भागीदारी की शुरुआत हो गई है.

उद्धव के साथ शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो-दो नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई (दोनों शिवसेना), जयंत पाटिल, छगन भुजबल (दोनों राकांपा), बालासाहेब थोराट, नितिन राउत (दोनों कांग्रेस) शामिल हैं.

मुंबई के शिवाजी पार्क में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 59 वर्षीय उद्धव ठाकरे को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर तीनों दलों के वरिष्ठ नेता और हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.

पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना है. छत्रपति शिवाजी को वंदन करते हुए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले उद्धव राज्य में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ‘महाराष्ट्र विकास आघाडी’ की सरकार का नेतृत्व करेंगे.

शिवसेना से वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने भी मंत्रीपद की शपथ ली.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कोटे से पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं जयंत पाटिल और छगन भुजबल ने भी शपथ ग्रहण की. पाटिल मराठा समुदाय तो भुजबल ओबीसी वर्ग से आते हैं.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट और कार्यकारी अध्यक्ष नितिन राउत को मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी है. महाराष्ट्र कांग्रेस कोटे से शपथ लेने वाले थोराट मराठा समुदाय और राउत दलित समुदाय से आते हैं.

माना जा रहा है कि अब बहुमत साबित करने के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

शपथ ग्रहण समारोह में राकांपा प्रमुख शरद पवार एवं पार्टी नेता अजित पवार और सुप्रिया सुले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खड़गे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, द्रमुक नेता एमके स्टालिन और कई अन्य नेता मौजूद थे.

इसके साथ उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने भी शिरकत की.

इस शपथ ग्रहण में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उपस्थित नहीं हो सके. उद्धव ठाकरे ने इन तीनों नेताओं को आमंत्रित किया था.

15:47 November 28

लम्बे इंतजार के बाद आखिर शिवसेना का सपना पूरा हुआ.

शपथ ग्रहण समारोह में नेतागण

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री और शिवसेना से यह पद संभालने वाले तीसरे व्यक्ति हैं. ठाकरे से पहले मनोहर जोशी और नारायण राणे ने शिवसेना नेता के तौर पर यह जिम्मेदारी संभाली.

शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन सरकार का गठन विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के 36 दिन बाद हुआ है.

पिछले दिनों महाराष्ट्र में नाटकीय घटनाक्रम में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार उप मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. बाद में दोनों ने इस्तीफा दे दिया.

गत बुधवार को विधानसभा के विशेष सत्र में राज्य के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई थी.

शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे भी पहुंचे  दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे शपथ ग्रहण के लिए शिवाजी पार्क पहुंचे थे.

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले नेताओं में डीएमके चीफ एमके स्टालिन, डीएमके नेता टीआर बालू, कांग्रेस नेता अहमद पटेल , एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल सहित अन्य लोग पहुंचे.

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के दादर में शिवाजी पार्क आज राज्य की राजनीति में सबसे बड़े घटनाक्रम का साक्षी बना. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. वह मनोहर जोशी और नारायण राणे के बाद इस पद पर काबिज होने वाले शिवसेना के तीसरे नेता हैं और वहीं ठाकरे परिवार से सत्ता पर काबिज पर होने वाले उद्धव पहले व्यक्ति हैं. ठाकरे की इस सरकार में एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस तीनों दलों का गठबंधन है, जिसे 'महा विकास अघाड़ी' नाम दिया गया है.

उद्धव रात 8 बजे सहयाद्री गेस्ट हाउस में पहली कैबिनेट बैठक की. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समारोह में शामिल नहीं हुईं.

उन्होंने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा,  'शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ऐसे वक्त में साथ आईं, जब देश भाजपा से पैदा हुए खतरों का सामना कर रहा है' उद्धव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके कार्यक्रम में आने का न्योता दिया।.इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री को आमंत्रण पत्र भी भेजा था.

Last Updated : Nov 28, 2019, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details