दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कोष : प्रवासी मजदूरों के किराये पर 55 करोड़ रुपये खर्च - किराये पर 55 करोड़ हुए खर्च

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में मई के मध्य तक करीब 342 करोड़ रुपये का दान आया. सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक कोष में 18 मई तक कुल 342 करोड़ रुपये आए जिसमें से अब तक सिर्फ 23.82 करोड़ रुपये संक्रमण पर काबू पाने में खर्च किये गए. पढ़ें खबर विस्तार से...

Rs 23 cr spend on covid-19, rs 55 cr on migrant fund
रुपये

By

Published : Jun 2, 2020, 8:25 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में मई के मध्य तक करीब 342 करोड़ रुपये का दान आया जिसमें से 23.82 करोड़ रुपये वायरस के प्रसार पर काबू पाने के लिए खर्च किए गए.

सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मिली जानकारी के मुताबिक 55.20 करोड़ प्रवासी कामगारों की उनके गृह राज्य की यात्रा के किराये में खर्च किए गए.

सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक कोष में 18 मई तक कुल 342 करोड़ रुपये आए जिसमें से अब तक सिर्फ 23.82 करोड़ रुपये संक्रमण पर काबू पाने में खर्च किये गए.

सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत कार्यकर्ता अनिल गलगली ने इस आशय की जानकारी सरकार से मांगी थी.

पढ़ें :कोरोना का कहर : भारत में 1.98 लाख से अधिक मामले, 5600 से अधिक मरे

सरकार के जवाब के मुताबिक सबसे ज्यादा 55.20 करोड़ रुपये प्रवासी कामगारों को उनके गृह प्रदेश भेजने में खर्च किये गए. इसके अलावा 80 लाख रुपये आठ मई को औरंगाबाद में हुए रेल हादसे में जान गंवाने वाले प्रवासी कामगारों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर दिये गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details