ठाणे: महाराष्ट्र की अपराध जांच शाखा (सीआईडी) ने पालघर में भीड़ द्वारा संतों को पीट-पीटकर मार डालने के मामले में स्थानीय अदालत में तीसरा आरोप पत्र दाखिल किया है. यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी.
उन्होंने बताया कि इससे जुड़े घटनाक्रम में सीआईडी ने ठाणे जिले के भिवंडी में शुक्रवार को एक किशोर अदालत में मामले में दो नाबालिग आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया.
सीआईडी ने पिछले महीने पालघर जिले के दहानू तालुका की एक अदालत में दो आरोप पत्र दायर किए थे, जिनमें एक 4955 पन्नों का था तथा दूसरा 5921 पन्नों का.
पुलिस ने कहा कि घटना के सिलसिले में करीब 154 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 11 किशोरों को हिरासत में लिया गया है.
घटना के सिलसिले में हत्या, सशस्त्र दंगे और अन्य आरोपों में तीन केज दर्ज किया गया है. पालघर के गाडचिंचले गांव में भीड़ ने दो साधुओं और उनके चालक की 16 अप्रैल को पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
एक अधिकारी ने शनिवार को बताया, 'तीसरी प्राथमिकी में सीआईडी ने आरोप पत्र दायर कर दिया है, जो पालघर में कासा थाने में दर्ज किया गया था. मामला पुलिस अधिकारी द्वारा गोली चलाने से जुड़ा हुआ है.'