मुंबई :महाराष्ट्र के पालघर जिले के गडचिंचले गांव में दो साधुओं समेत तीन व्यक्तियों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में बुधवार को 24 और लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. 16 अप्रैल को हुई इस घटना के संबंध में कुल तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है.
अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच कर रही महाराष्ट्र सीआईडी ने 24 और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. हमले के सिलसिले में अब तक दो किशोरों सहित 128 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीआईडी ने इस मामले में 208 नए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बता दें कि दो साधु सहित तीन व्यक्ति कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के बीच सूरत में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तीनों गांव से गुजर रहे थे, इसी दौरान भीड़ ने उन पर हमला कर दिया था.