दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र बजट : पेट्रोल-डीजल महंगा, किसान और व्यापारियों को राहत - मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार ने बजट पेश किया. इस बजट में जहां पेट्रोल और डीजल के दामों वृद्धि हुई तो वहीं किसानों के लिए कर्ज में राहत किया गया है. इसके अलावा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बिजली शुल्क में कम करने का प्रस्ताव पेश किया गया है.

महाराष्ट्र बजट
महाराष्ट्र बजट

By

Published : Mar 6, 2020, 11:55 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार ने शुक्रवार को अपना पहला बजट पेश किया. इस बजट में किसानों के लिए कर्ज में राहत, पेट्रोल और डीजल पर एक रुपये प्रति लीटर वैट बढ़ाने और उद्योगों के लिए बिजली शुल्क को कम करने का प्रस्ताव किया है.

राज्य के उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार ने विधानसभा में पेश 2020-21 के कुल 3,56,968 करोड़ रुपये के व्यय वाले बजट में 3,47,457 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति का अनुमान लगाया गया है. बजट में 1,15,000 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना और 9,511 करोड़ रुपये के राजस्व घाटे का अनुमान लगाया गया है. इसी प्रकार वर्ष के दौरान राजकोषीय घाटा 54,618.38 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के पहले बजट में संसाधन जुटाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट को प्रति लीटर एक रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है. वित्त मंत्री ने बताया कि इससे राज्य सरकार के खजाने में हर साल 1800 करोड़ रुपये अतिरिक्त प्राप्ति होगी.

बजट प्रस्तावों में कर रियायतों की घोषणा भी की गई है. इसमें मुंबई महानगरीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) और पुणे, पिंपरी-चिंचवड और नागपुर के नगर निगमों के तहत आने वाले क्षेत्रों में दस्तावेजों के पंजीकरण पर लगने वाले शुल्क में अगले दो वर्षों तक एक प्रतिशत की रियायत शामिल है.

बजट में औद्योगिक इस्तेमाल के लिए दी जाने वाली बिजली पर शुल्क को 9.3 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया गया है.

पढ़ें :सदन की मर्यादा को तार-तार कर रहे कांग्रेसी : केन्द्रीय राज्य मंत्री

पवार ने कहा कि पंजीकरण शुल्क में रियायत से रियल एस्टेट क्षेत्र को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी, जबकि बिजली शुल्क में कमी से उद्योगों को राहत मिलेगी.

कर राहत के चलते राज्य सरकार को हर साल करीब 2,500 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान होने का अनुमान है.

इस तरह जिन किसानों का कृषि ऋण दो लाख रुपये से अधिक है, उसके लिए सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना का प्रस्ताव रखा है. 30 सितंबर 2019 की स्थिति के अनुसार जिन किसानों के खाते में दो लाख रुपये से अधिक का बकाया है, उसमें दो लाख तक की राशि सरकार देगी और उससे अधिक की पूरी राशि किसान को चुकानी होगी.

इसी तरह नियमित रूप से फसली ऋण का भुगतान करने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 50,000 रुपये तक दिए जाएंगे. इसमें 30 जून 2020 तक अपने बकाये फसल ऋण का भुगतान नियमित रूप से करने वाले किसानों को यह प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.

सरकार ने राज्य में आधारभूत ढांचे के विकास के लिए 30,000 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान बजट में किया है. वहीं राज्य में गरीबों के लिए सस्ती भोजन योजना को चलाने के लिये 150 करोड़ रुपये की राशि रखी गई है.

पवार ने कहा कि उनके बजट प्रस्ताव आर्थिक सुस्ती की चुनौतियों का मुकाबला करने और रोजगार सृजन पर केन्द्रित हैं.

पढ़ें : बजट सत्र : लोकसभा में कांग्रेस के सात सांसद निलंबित, जानिए नाम और वजह

बजट में कहा गया है कि जनवरी 2020 की स्थिति के अनुसार राज्य सरकार पर कुल 4,33,00,091 करोड़ रुपये का बकाया ऋण और देनदारी है. पिछले पांच साल के दौरान राज्य ने 2,82,448 करोड़ रुपये का कर्ज लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details