मुंबई: भाजपा विधायक मंदा म्हात्रे के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. ठाणे चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी.
गौरतलब है, नवीं मुम्बई के कोपरखैरणे स्थित शेतकरी समाज हॉल में एक रैली के दौरान म्हात्रे ने लोगों से दो बार वोट डालने की अपील की थी. म्हात्रे ने जनसभा में सतारा के रहने वाले लोगों से उनके पैतृक स्थान जाने और भाजपा-शिवसेना के उम्मीदवार नरेन्द्र पाटिल के लिए वोट देने और फिर 29 अप्रैल को वापस लौट ठाणे से शिवसेना के मौजूदा सांसद राजन विचारे के लिए वोट करने को कहा था.