नई दिल्लीः महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष रावसाहेब दानवे को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किये जाने के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी को एक नया चेहरा मिलने की संभावना है.
प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी को इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में नेतृत्व के लिए एक नया चेहरा मिलने की संभावना है.
दरअसल महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष रावसाहेब दानवे को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किये जाने के बाद यह अटकलें लग रही हैं.
भाजपा सूत्रों से पता चला है कि दानवे के केंद्र में शामिल होने के बाद खाली हुए पद पर अध्यक्ष के चयन के लिए जल्द ही प्रदेश की बैठक होने की संभावना है.
सत्तारूढ़ दल के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और राज्य इकाई की कोर कमेटी के परामर्श के आधार पर ही इस संबंध में कोई निर्णय किया जाएगा.