हैदराबाद : महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभाओं के लिए मतदान खत्म हो चुका है. महाराष्ट्र में शाम छह बजे तक 60.5 फीसदी, जबकि हरियाणा में 65 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है. हालांकि वोटिंग उस वक्त भी जारी थी, लिहाजा मतदान प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है.
24 अक्टूबर को चुनावी नतीजों के पहले अलग-अलग मीडिया और सर्वे संस्थानों ने एग्जिट पोल किया है. जानें क्या हैं एग्जिट पोल के आंकड़े...
हरियाणा का एग्जिट पोल
टाइम्स नाउ
- बीजेपी+ को 71 सीटों का अनुमान
- कांग्रेस+ 11 सीटें
- अन्य दलों को 8 सीटें
एबीपी-सी वोटर
- बीजेपी को 72 सीटों का अनुमान
- कांग्रेस+ 08 सीटें
- अन्य दलों को 10 सीटें
न्यूज 18 - आईपीएसओएस
- बीजेपी को 75 सीटों का अनुमान
- कांग्रेस+ 10 सीटें
- अन्य दलों को 05 सीटें
रिपब्लिक टीवी-जन की बात
- बीजेपी को 57 सीटों का अनुमान
- कांग्रेस+ 17 सीटें
- अन्य दलों को 16 सीटें
इंडिया टुडे-माई एक्सिस
- बीजेपी को 69 सीटों का अनुमान
- कांग्रेस+ 11 सीटें
- अन्य दलों को 10 सीटें
बता दें कि इससे पहले निर्वाचन आयोग ने दोनों राज्यों में शाम छह बजे तक के मतदान प्रतिशत जारी किए. आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे के बाद भी जारी रहे. इस कारण मतदान प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में शाम छह बजे तक 65 और महाराष्ट्र में 60 फीसदी मतदान हुआ
वरिष्ठ उपचुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया कि महाराष्ट्र में नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली और गोंदिया विधानसभा क्षेत्रों में मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों की कुछ विधानसभा एवं लोकसभा सीटों उपचुनाव के लिये भी मतदान शांतिपूर्ण रहा.
महाराष्ट्र का एग्जिट पोल
रिपब्लिक टीवी - जन की बात
- बीजेपी+ को 216-230 सीटें
- कांग्रेस+ 50-69
- अन्य दलों और निर्दलीय को 8-11 सीटों का अनुमान
इंडिया टुडे - एक्सिस
- बीजेपी + को 166-194 सीटें
- कांग्रेस + को 72-90 सीटें
- अन्य को 22-34 सीटें
एबीपी - सी वोटर
- बीजेपी + को 204 सीटें
- कांग्रेस+ को 69 सीटें
- अन्य को 15 सीटें
न्यूज 18 और आईपीएसओएस
- बीजेपी + को 243 सीटें
- कांग्रेस+ को 41 सीटें
- अन्य को 04 सीटें
टाईम्स-नाउ
- बीजेपी + को 230 सीटों का अनुमान
- कांग्रेस + को 48 सीटों का अनुमान
- अन्य को 10 सीटें
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 60 फीसदी से ज्यादा मतदान
ये भी पढ़ें -हरियाणा विधानसभा चुनाव में करीब 65 फीसदी मतदान
तमाम एग्जिट पोल के मुताबिक दोनों राज्यों में बीजेपी की सत्ता वापसी तय मानी जा रही है. गत विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. हरियाणा में जीत हासिल करने के बाद मनोहर लाल खट्टर सीएम के रूप में बीजेपी का एक नया चेहरा बने थे. महाराष्ट्र में भी देवेंद्र फडणवीस जैसे युवा नेता को बतौर मुख्यमंत्री चुना गया था.
एक नजर 2014 में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
हरियाणा
- बीजेपी : 47
- आईएनएलडी : 19
- कांग्रेस : 15
- हरियाणा जनहित कांग्रेस 2
- अकाली दल एक
- बीएसपी एक
- अन्य : 5 सीटें
24 अक्तूबर को नतीजे आएंगे. इससे पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि वे पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) भी इस बार जीत का दावा कर रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव: नतीजों से पहले दिग्गजों ने ठोका जीत का दावा
महाराष्ट्र
- भाजपा : 122
- शिवसेना : 63
- कांग्रेस : 42
- एनसीपी : 41
- अन्य : 20
महाराष्ट्र की कुछ सीटों पर वीआईपी उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें नागपुर उत्तर-पश्चिम सीट अहम है. यहां से खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चुनाव लड़ रहे हैं. अन्य वीआईपी सीटें-
- भोकर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण ताल ठोक रहे
- वर्ली सीट से शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे चुनाव मैदान में पहली बार
- बारामती सीट से एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे अजित पवार उम्मीदवार हैं