लखनऊ : राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को सोमवार शाम गंभीर स्थिति में राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत चिंताजनक है.
महंत नृत्य गोपाल दास की हालत गंभीर, लखनऊ मेंदाता में भर्ती
मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास को थ्रोम्बोएंबोलिज्म बीमारी है. इस बीमारी में पैर से खून का थक्का निकल कर फेफड़ों में पहुंच जाता है.
मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि सोमवार शाम को नृत्य गोपाल दास (करीब 84 साल) को थ्रोम्बोएंबोलिज्म के कारण भर्ती कराया गया है. इस बीमारी में पैर से खून का थक्का निकल कर फेफड़ों के रास्ते दिल में पहुंच जाता है. उन्होंने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास को आईसीयू में रखा गया है और डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है.
इससे पहले उन्हें अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.