नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने 28 अक्टूबर से तीन चरणों में बिहार चुनाव कराने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही सभी राजनीतिक दल तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. दिल्ली में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद बिनॉय विश्वम ने एक विशेष साक्षात्कार में ईटीवी भारत को बताया कि महागठबंधन में सीट बंटवारा करने की वार्ता सही दिशा में है. हम बहुत जल्द प्रगति की उम्मीद कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि, सीपीआई, सीपीआई (एम) और सीपीआई (एमएल) ने आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन से हाथ मिलाने की घोषणा की है. आरजेडी के नेतृत्व में महागठबंधन में पहले से ही कांग्रेस एक प्रमुख सहयोगी के रूप में है.
60 सीटों पर दावा किया
अगर सूत्रों की मानें तो आरजेडी और कांग्रेस ने अभी तक वाम दलों को दी जाने वाली सीटों की संख्या पर चर्चा नहीं की है. वाम दलों ने 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में 60 सीटों पर दावा किया है. सूत्रों ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस अपने हिस्से की सीटों से लेफ्ट पार्टियों और अन्य सहयोगियों को हिस्सा देंगे.
विश्वम ने कहा कि नीतीश कुमार सरकार बिहार में कोई भी विकास लाने में विफल रही है. वास्तव में नीतीश कुमार भाजपा-आरएसएस के हाथों में खिलौना की तरह काम कर रहे थे.