मुंबई : महाराष्ट्र में शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. छह सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को केवल एक सीट पर ही जीत हासिल हुई है. वहीं, महा विकास आघाड़ी (एमवीए) को चार सीटे मिली हैं.
नागपुर की सीट 58 साल बाद गंवाई
भाजपा का गढ़ माने जाने वाले नागपुर स्नातक सीट पर कांग्रेस ने 58 साल बाद जीत हासिल की है. बता दें कि यह सीट भाजपा लगातार जीतती आ रही थी, लेकिन इस बार कांग्रेस ने उसमें सेंध लगा दी. यहां कांग्रेस के अभिजीत वंजारी ने जीत हासिल की. कांग्रेस की जीत के बाद नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बड़ा झटका लगा है. नागपुर इन दोनों नेताओं का गढ़ माना जाता है.