दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के मंत्री का बड़ा दावा- संपर्क में भाजपा के 14-15 विधायक - महाराष्ट्र विकास अघाडी

मध्यप्रदेश में चल रहे राजनीतिक हलचल की आहट अब महाराष्ट्र में भी सुनाई देने लगी है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री का दावा है कि भाजपा के 14-15 विधायक महाराष्ट्र विकास अघाडी के संपर्क में हैं. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
जयंत पाटिल

By

Published : Mar 5, 2020, 2:48 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल ने दावा किया कि राज्य से भाजपा के 14-15 विधायक महाराष्ट्र विकास अघाडी के संपर्क में हैं, लेकिन सत्तारूढ़ गठबंधन विपक्षी नेताओं के ‘शिकार’ की गलती नहीं करना चाहते हैं.

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए भाजपा पर 'ऑपरेशन लोटस' चलाने का आरोप लगाया है जिसके बाद पाटिल ने यह टिप्पणी की है.

महाराष्ट्र राकांपा प्रमुख पाटिल ने भी भाजपा पर सत्ता के लिए उतावला होने का आरोप लगाया.

पाटिल ने बुधवार को यहां राज्य विधानमंडल परिसर के बाहर पत्रकारों से कहा, 'विपक्षी पार्टी के 14-15 विधायक हमारे संपर्क में हैं. यहां तक कि आज भी संपर्क में हैं. हमें उनके काम करने होंगे क्योंकि हमारे उनसे अच्छे सबंध हैं. हम उनकी मानसिकता समझते हैं.'

उन्होंने कहा, 'फिर भी, यह सही नहीं है कि हम उनका शिकार करें... हमारी इच्छा गलती करने की नहीं हैं. हमारी तवज्जो इस बात पर है कि सरकार चले.'

यह भी पढ़ें-एमपी का सियासी ड्रामा : कांग्रेस का आरोप- भाजपा ने 14 विधायकों को बनाया बंधक

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन उद्धव ‍ठाकरे नीत शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा से संबंध तोड़ लिये थे, जिस वजह से महाराष्ट्र में भाजपा सरकार नहीं बना सकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details