दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : एक से 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम को कम किया जाएगा - पाठ्यक्रम को कम किया जाएगा

महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर छात्रों पर बोझ कम करने के वास्ते कक्षा एक से 12वीं तक पाठ्यक्रम को 25 प्रतिशत तक कम किया जाएगा.

education minister
शिक्षा मंत्री

By

Published : Jul 25, 2020, 10:33 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर छात्रों पर बोझ कम करने के वास्ते कक्षा एक से 12वीं तक पाठ्यक्रम को 25 प्रतिशत तक कम किया जाएगा.

स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि पाठ्यपुस्तकों से हटाए जाने वाले अध्यायों की विस्तृत जानकारी महाराष्ट्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एमएससीईआरटी) की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.

उन्होंने एक बयान में कहा कि कोरोना महामारी के कारण अभी तक स्कूलों को नहीं खोला जा सका है और सरकार छात्रों का बोझ कम करना चाहती है, इसलिए शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए पाठ्यक्रम को 25 प्रतिशत तक कम किया जाएगा.

मंत्री ने बताया कि हालांकि स्कूल बंद हैं, शैक्षणिक वर्ष 15 जून से शुरू हो गया है और पढ़ाई के लिए विभिन्न वैकल्पिक उपायों को अपनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details