दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भंडारा आग: राज्यपाल ने की पीड़ितों को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा - maha gov comments on bhandara fire

महाराष्ट्र के भंडारा के जिला अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जान गंवाने वाले नवजात शिशुओं के परिजनों से मुलाकात की थी. उन्होंने सभी अस्पतालों की सुरक्षा ऑडिट करने का आदेश दिया है.

maha gov comments on bhandara fire
राज्यपाल ने आर्थिक सहायता देने का एलान

By

Published : Jan 13, 2021, 4:53 PM IST

नागपुर : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भंडारा के जिला अस्पताल में पिछले सप्ताह लगी आग में मरने वाले 10 शिशुओं के परिवार को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने की बुधवार को घोषणा की. भंडारा के जिला अस्पताल में नौ जनवरी के तड़के शिशु वार्ड में आग लग गई थी. घटना में 10 शिशुओं की मौत हो गई, जबकि सात को सुरक्षित निकाल लिया गया था.

विज्ञप्ति के अनुसार, बुधवार को अस्पताल के दौरे पर आए राज्यपाल ने कहा कि आग लगने की घटना बहुत दुखद है. उन्होंने प्रशासन से भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा. जानकारी के अनुसार कोश्यारी सुरक्षित बचाए गए शिशुओं के वार्ड में भी गए और उनकी मांओं से मिले. उसमें कहा गया है कि राज्यपाल ने घटना में मरे 10 शिशुओं के परिवार को अपने कोष से 2-2 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की.

पढ़ें:भंडारा हादसा : जान गंवाने वाले बच्चों के परिजन से मिले ठाकरे, सुरक्षा ऑडिट का दिया आदेश

राज्यपाल के साथ महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले, भंडारा के सांसद सुनील मेंधें और अन्य अधिकारी भी अस्पताल गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details