दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चक्रवाती तूफान 'महा' से गुजरात में मूसलाधार बारिश का अलर्ट - कोस्टलाइन

गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में प्रचंड चक्रवाती तूफान 'महा' से छह नवम्बर से मूसलाधार बारिश का अनुमान है. हालांकि जैसे-जैसे महाचक्रवात गुजरात की तरफ बढ़ रहा है, उसकी तीव्रता कम होती जा रही है.पढे़ं पूरा विवरण....

तूफान 'महा' से गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट

By

Published : Nov 4, 2019, 9:34 PM IST

गांधीनगर : गुजरात के किसानों को क्यार तूफान के बाद अब 'महा' चक्रवात का सामना करना पड़ सकता है. इस क्रम में चक्रवाती तूफान 'महा' 6 से 7 नवम्बर के बीच गुजरात के तटीय इलाकों को प्रभावित कर सकता है. मौसम विभाग इसकी आधिकारिक पुष्टि की है.

हालांकि जैसे-जैसे महाचक्रवात गुजरात की तरफ बढ़ रहा है, उसकी तीव्रता कम होती जा रही है. फिरभी गुजरात के कुछ हिस्सों में 6 से 8 नवम्बर तक मूसलाधार बारिश भी हो सकती है. इसी कारण मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह दी गयी है.

तूफान 'महा' से गुजरात में मूसलाधार बारिश का अलर्ट.

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान 'महा' के कारण उत्तर कोंकण और दोनों राज्यों के उत्तर-मध्य क्षेत्रों में आंधी के साथ तेज बारिश होगी. मछुआरों को समुद्र में मछली पकड़ने के लिए नहीं जाने की सलाह दी गयी है.

पढे़ं:भूकंप के खतरों से निबटना SCO देशों के लिए जरूरी और चुनौतीपूर्ण मुद्दा : शाह

इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों को 'महा' के प्रभाव को कम करने के लिए उपाय करने को कहा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात के वेरावल तट के दक्षिण में 640 किमी दूर दक्षिण में 'महा' तूफान अपनी दिशा बदल सकता है.

'महा' गुजरात में आता है या नही, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन गुजरात सरकार इसके लिए पहले से ही सतर्क है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details