गांधीनगर : गुजरात के किसानों को क्यार तूफान के बाद अब 'महा' चक्रवात का सामना करना पड़ सकता है. इस क्रम में चक्रवाती तूफान 'महा' 6 से 7 नवम्बर के बीच गुजरात के तटीय इलाकों को प्रभावित कर सकता है. मौसम विभाग इसकी आधिकारिक पुष्टि की है.
हालांकि जैसे-जैसे महाचक्रवात गुजरात की तरफ बढ़ रहा है, उसकी तीव्रता कम होती जा रही है. फिरभी गुजरात के कुछ हिस्सों में 6 से 8 नवम्बर तक मूसलाधार बारिश भी हो सकती है. इसी कारण मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह दी गयी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान 'महा' के कारण उत्तर कोंकण और दोनों राज्यों के उत्तर-मध्य क्षेत्रों में आंधी के साथ तेज बारिश होगी. मछुआरों को समुद्र में मछली पकड़ने के लिए नहीं जाने की सलाह दी गयी है.