नागपुर : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में थे. इसी दौरान नागपुर हवाई अड्डा परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की तस्वीरें खींचने को लेकर दो लोगों से पूछताछ की गई.
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने पूछताछ की.
अधिकारी ने बताया कि मुंबई में एक व्यक्ति के मोबाइल फोन पर प्रधानमंत्री की हेलीकॉप्टर की तस्वीरें पायी गयी थीं.