मुंबई: महाराष्ट्र के गोंडिया जिले के दव्वा गांव में रविवार को एक ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए.
हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर पुल से नहर में जा गिरा. यह घटना उस समय हुई जब ट्रक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था.
बता दें कि ट्रैक्टर में 16 लोग सवार थे इनमें से तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई.