दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

governor lalji tondon
राज्यपाल लालजी टंडन

By

Published : Jul 21, 2020, 7:23 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 1:10 PM IST

13:05 July 21

राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने जताया दुख

कमलनाथ का ट्वीट

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि राज्यपाल लालजी टंडन के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिवार को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें.

13:01 July 21

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदनाएं

जे पी नड्डा का ट्वीट

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया ट्वीट, मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन जी के निधन से स्तब्ध हूं. उन्होंने अपने जीवन का प्रतिपल देश की सेवा में समर्पित किया. भाजपा के लिए यह एक अपूर्णीय क्षति है. ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें व शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शक्ति दें

12:59 July 21

राज्यपाल टंडन के निधन पर मध्य प्रदेश में पांच दिन का राजकीय शोक

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर राज्य में पांच दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. वहीं राज्यपाल को श्रद्घांजलि देने के बाद कैबिनेट की बैठक भी स्थगित कर दी गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक में राज्यपाल टंडन को श्रद्घांजलि दी. सभी मंत्रियों ने टंडन के निधन पर शोक जताया. मुख्यमंत्री चौहान ने राज्यपाल टंडन के राजनीतिक सफर को याद किया और कहा कि उन्होंने अपने प्रशासनिक दृष्टि और अपने कौशल के बल पर उत्तर प्रदेश की जनता को बड़ा लाभ दिलाया.

12:25 July 21

उत्तर प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा

तीन दिन का राज्यकीय शोक

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर दुख जताते हुए उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है.

12:22 July 21

लखनऊ के सोंधीटोला चौक स्थित आवास पर रखा है पार्थिव शरीर

लालजी टंडन का पार्थिव शरीर

लालजी टंडन के पार्थिव शरीर को 12 से 4 बजे तक उनके आवास सोंधीटोला चौक में रखा जाएगा. दिवंगत नेता का आज अपराह्न 4 बजे गुलाला घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रदेश सरकार के मंत्री और लाल जी टंडन के पुत्र आशुतोष टंडन ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों से ही श्रद्धांजलि अर्पित करें. 

10:57 July 21

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी लालजी टंडन को श्रद्धांजलि

लालजी टंडन को श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को श्रद्धांजलि अर्पित की.

09:18 July 21

लालजी टंडन के निधन की खबर दुखद - मायावती

मायावती का ट्वीट

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. 

09:13 July 21

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया दुख

राष्ट्रपति का ट्वीट

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि 'हमने एक दिग्गज नेता को खो दिया है, मैं उनकी मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना.'

08:39 July 21

शिवराज सिंह चौहान ने किया लालजी टंडन के योगदान को याद

शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताते हुए उन्हें याद किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद पर रहते हुए टंडनजी ने हमें सदैव सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. राष्ट्र के प्रति उनके प्रेम और प्रगति हेतु योगदान को चिरकाल तक याद रखा जाएगा.' 

08:33 July 21

लालजी टंडन लखनऊ के प्राण थे : योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ का ट्वीट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'उनके निधन से देश ने एक लोकप्रिय जननेता, योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खोया है. वह लखनऊ के प्राण थे.' 

08:13 July 21

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया लालजी टंडन को याद, निधन पर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालजी टंडन के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि लालजी टंडन को समाज की सेवा के उनके अथक प्रयासों के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने एक प्रभावी प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई, हमेशा लोक कल्याण को महत्व दिया. उनके निधन से दुखी.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा लालजी टंडन संवैधानिक मामलों के अच्छे जानकार थे. उनके प्रिय अटल जी के साथ लंबे और करीबी संबंध थे. उन्होंने लिखा, 'दुख की इस घड़ी में, टंडन के परिवार और शुभचिंतकों को मेरी संवेदना. शांति.'

08:04 July 21

आज शाम होगा लालजी टंडन का अंतिम संस्कार

आशुतोष टंडन का ट्वीट

लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन ने एक अन्य ट्वीट में जानकारी दी कि लखनऊ में आज शाम कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लालजी टंडन का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने सभी से घर पर रहते हुए श्रद्धांजलि देने का अनुरोध किया.

07:52 July 21

स्मृति ईरानी ने जताया दुख

स्मृति ईरानी का ट्वीट

अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बाबूजी ने कई युवाओं के लिए मार्ग प्रशस्त किया और उनका मार्गदर्शन किया.

07:22 July 21

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन

आशुतोष टंडन का ट्वीट

लखनऊ : बीते कई दिनों से खराब सेहत के कारण मेदांता अस्पताल में भर्ती भाजपा के पूर्व नेता और मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.

लालजी टंडन की तबीयत को लेकर सोमवार को मेदांता अस्पताल की तरफ से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया, जिसमें उनकी हालत नाजुक होने की बात कही गई थी

दरअसल, बीते 11 जून को मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए लालजी टंडन की तबीयत 15 जून को अधिक बिगड़ गई थी. पेट में ब्लीडिंग होने पर उनका ऑपरेशन भी किया गया था. इसके बाद से वह लगातार वेंटिलेटर पर थे.

लालजी टंडन का जीवन परिचय  

  • लालजी टंडन का जन्म 12 अप्रैल 1935 को हुआ था. उन्होंने स्नातक तक पढ़ाई की.
  • अपने शुरुआती जीवन में ही लालजी टंडन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे.
  • 1958 में लालजी का कृष्णा टंडन के साथ विवाह हुआ.
  • संघ से जुड़ने के दौरान ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से उनकी मुलाकात हुई.
  • लालजी शुरू से ही अटल बिहारी वाजपेयी के काफी करीब रहे.

राजनीतिक सफर  

  • लालजी टंडन का राजनीतिक सफर साल 1960 में शुरू हुआ.
  • दो बार पार्षद चुने गए और दो बार विधान परिषद के सदस्य रहे.
  • उन्होंने इंदिरा गांधी की सरकार के खिलाफ जेपी आंदोलन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.
  • 90 के दशक में प्रदेश में भाजपा और बसपा की गठबंधन सरकार बनाने में भी उनका अहम योगदान माना जाता है.
  • 1978 से 1984 तक और 1990 से 96 तक लालजी टंडन दो बार उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के सदस्य रहे.
  • इस दौरान 1991-92 की उत्तर प्रदेश सरकार में वह मंत्री भी रहे.
  • 1996 से 2009 तक लगातार तीन बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे.
  • 1997 में वह नगर विकास मंत्री रहे.
  • साल 2009 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीति से दूर होने के बाद लखनऊ लोकसभा सीट खाली हो गई. इसके बाद भाजपा ने लालजी टंडन को ही यह सीट सौंपी.
  • लोकसभा चुनाव में लालजी टंडन ने लखनऊ लोकसभा सीट से आसानी से जीत हासिल की और संसद पहुंचे.
  • 21 अगस्त 2018 में बिहार के राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
  • 20 जुलाई 2019 को मध्य प्रदेश के राज्यपाल बनाए गए थे.
Last Updated : Jul 21, 2020, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details